अंबिकापुर,16 अक्टूबर 2024 (घटती-घटना)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अंबिकापुर के कार्यकर्ताओं द्वारा पुष्पेंद्र ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट का किया विरोध जिसमें अवैध वसूली को लेकर विद्यार्थी के गार्जियन भी उपस्थित रहे ढ्ढ प्रदेश तकनीकी साहब प्रमुख गोपाल सिंह ने बताया कि महाविद्यालय में कई छात्र-छात्राए ऐसे हैं जिनको महाविद्यालय की प्रिंसिपल और डायरेक्टर सर द्वारा उन छात्रों को डराया हुआ धमकाया जाता है और एग्जाम फॉर्म भी भरने नहीं दिया जाता है। बोला जाता है कि पेरेंट्स को लेकर आना जब उन छात्रों के घर से उनके माता-पिता जाते हैं तो उनको भी जलील किया जाता है। पेरेंट्स भी आवश्यकता पूर्वक बात किया जाता है और उनके सामने उनके बच्चों को बोला जाता है कि मैं लिख कर देता हूं यह कभी पास तक नहीं हो सकते हैं ना कभी आगे बढ़ पाएंगे एवं भविष्य में कभी तरक्की नहीं कर पाएंगे। महाविद्यालय अपने यहां होने वाली प्रैक्टिकल की परीक्षा में छात्रों से अवैध वसूली करते हैं व प्रैक्टिकल लेने आ रहे हैं एक्सटर्नल को पैसे देने के लिए छात्रों से 2000 राशि की मांग करते हैं लेकिन जब कोई छात्र शुरू में महाविद्यालय में अपना दाखिला करवाता है तो सारे पैसे उसमें ले लिया जाता है तो 2000 अलग से लेना समझ से परे है। महाविद्यालय में कोई छात्र अगर महाविद्यालय में दाखिला लेता है तो उनसे 57 हजार साल में लिया जाता है लेकिन यहां किसी से 70,000 तो किसी से 77,000 व किसी से 80,000 लिया जाता है । इस तरीके से वसूली चलाया जा रहा है महाविद्यालय में। कोई छात्र अगर प्रथम सेमेस्टर में पढ़ रहा है तो उसकी प्रथम सेमेस्टर पूर्ण भी नहीं हुई है और उनसे दूसरे सेमेस्टर का पैसा भी मांगा जा रहा है। किसी भी महाविद्यालय में किसी भी छात्र का ओरिजिनल डॉक्यूमेंट महाविद्यालय में दाखिला करते समय जमा नहीं करते हैं बल्कि उसकी छाया प्रति महाविद्यालय में जमा होती है परंतु यहां सभी छात्रों का ओरिजिनल डॉक्यूमेंट जमा कर लिया जाता है। यदि छात्र बोले कि सर ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स क्यों लिया जा रहा है तो उनको बोला जाता है कि यहां का नियम है। यदि महाविद्यालय अपने यहां कोई कार्यक्रम आयोजित करती है तो कार्यक्रम का पैसा 200 भी छात्रों से लेती है और जो छात्र पैसा नहीं दे सकते हैं उन पर दबाव बनाया जाता है। साथ ही यह कहा जाता है कि पैसा नहीं देगा उसके प्रैक्टिकल के इंटरनल एवं सेशनल के नंबर जीरो कर दिए जाएंगे और उनको फेल कर दिया जाएगा। महाविद्यालय की लैब की हालत बहुत ज्यादा खराब है मशीन एवं प्रायोगिक सामग्री काम तक नहीं करती है जीसमें छात्रों को पढ़ाई समझ में नहीं आता है और कई कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …