अंबिकापुर,16 अक्टूबर 2024 (घटती-घटना)। अंबिकापुर सरगुजा जिले के दरिमा स्थित मां महामाया एयरपोर्ट का उद्घाटन 20 अक्टूबर की दोपहर तीन बजे किया जाएगा। मुख्य समारोह वाराणसी में आयोजित होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दरिमा सहित देश के अन्य नवनिर्मित एयरपोर्ट का वर्चुअल शुभारंभ करेंगे। इस संबंध में स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर के डायरेक्टर ने उद्घाटन की तैयारियों को लेकर मेल के माध्यम से जानकारी प्रेषित की है। इसी के साथ स्थानीय स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी गई है।
नागर विमानन मंत्री राममोहन नायडू किंजरापु ने सीएम विष्णुदेव साय को भेजा पत्र
जानकारी अनुसार 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वाराणसी में रहेंगे। वहां करोड़ों के विकास व निर्माण कार्यों का भूमिपूजन, लोकार्पण के साथ नवनिर्मित एयरपोर्ट का भी शुभारंभ करेंगे। इसमें दरिमा एयरपोर्ट भी शामिल है। अंबिकापुर एयरपोर्ट को इस कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ने कहा गया है। अंबिकापुर एयरपोर्ट प्रबंधन को स्थानीय स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम को दोपहर दोपहर 2.50 बजे तक पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं। उद्घाटन को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर लेने का निर्देश है। इसके पहले भी दरिमा एयरपोर्ट के उद्घाटन की तिथि घोषित हुई थी लेकिन उन तिथियों पर कार्यक्रम नहीं हुआ लेकिन इस बार पूरी संभावना है कि 20 अक्टूबर को दरिमा एयरपोर्ट का शुभारंभ कर दिया जाएगा। नागरिक उड्डयन मंत्रालय की ओर से जारी निर्देशों के अनुरूप यहां तैयारियां होगी। एयरपोर्ट का उद्घाटन सरगुजांचल के लिए बड़ी उपलब्ध है। एयरपोर्ट से नियमित उड़ान की प्रतीक्षा कई महीनों से की जा रही है। स्थानीय स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, प्रभारी मंत्री ओपी चौधरी सहित अन्य मंत्रियों और जनप्रतिनिधियों के शामिल होने की संभावना है।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …