अंबिकापुर, 16 अक्टूबर 2024 (घटती-घटना)। सरगुजा संभाग मुख्यालय अंबिकापुर में स्थित जिला चिकित्सालय जिसे मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर का स्वरूप तो बना दिया गया लेकिन अवस्थाएं और बदहाली का खेल चल रहा है जिससे मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
दरअसल अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय के नेत्र विभाग में पिछले कई महीने से मोतियाबिंद के ऑपरेशन नहीं हो रहे हैं मैरिज ऑपरेशन के लिए पहुंचे तो रहे हैं लेकिन जानकारी के अभाव में उन्हें भटकना पड़ रहा है वहीं कुछ ऐसे मरीज हैं जो घायल अवस्था में पहुंचे हैं उन्हें भी बेहतर इलाज नहीं मिल पा रहा है जिसे बेहतर इलाज का सपना लेकर आने वाले ग्रामीण इलाज नहीं होने से रेफर होकर दूसरे जगह इलाज कराने के बातउ कर रहे हैं।
मोतियाबिंद जैसे मामूली बीमारी की इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जैसे हॉस्पिटल में हो जाता है लेकिन संभाग मुख्यालय अंबिकापुर के मेडिकल कॉलेज में पिछले कई महीने से मोतियाबिंद ऑपरेशन बंद होने से मरीज परेशान है वही आप कर्ताओं ने इस अस्पताल की बदहाली बताया है मेडिकल कॉलेज होने की वजह से मैरिज या इलाज के लिए आते हैं लेकिन जब इलाज नहीं होता है तो वह परेशान होते हैं ऐसे में अलग से ऐसी व्यवस्था बनाकर मरीजों को सुविधा प्रदान करने की जरूरत है वही इस मामले को लेकर प्रभारी अधीक्षक बताया कि मोतियाबिंद के ऑपरेशन अंबिकापुर से 45 किलोमीटर दूर उदयपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अस्पताल में हो रहा है लेकिन सवाल अभी भी है कि अंबिकापुर इलाज के लिए आने वाले लोग अंबिकापुर से 45 किलोमीटर दूर जाकर मोतियाबिंद का ऑपरेशन क्यों करेंगे जबकि अंबिकापुर में ही स व्यवस्था है बनाई जा सकती हैं।
वीओ 03 बरहाल नेत्र विभाग में चल रहे कंस्ट्रक्शन की वजह से मोतियाबिंद की ऑपरेशन नहीं होने से मरीज को परेशानियों का सामना करना अभी करना पड़ेगा,, जब तक कंस्ट्रक्शन पूरी तरह से ना हो जाए कब तक इंफेक्शन फैलने का डर बना रहेगा ऐसे में मेडिकल कॉलेज प्रबंधन को शहर के दूसरे अस्पताल में ही मोतियाबिंद ऑपरेशन की व्यवस्था बनाने की आवश्यकता है।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …