लखनपुर,@प्रशासनिक राशियों का गमन विकास के नाम पर सरगुजा कलेक्टर को गांव की जांच के लिए आवेदन दिया गया

Share


लखनपुर, 15 अक्टूबर 2024 (घटती-घटना)। सरगुजा लखनपुर जनपद पंचायत के ग्राम बेलदगी में विकास के नाम पर प्रशासनिक राशि का गमन विधिवत जांच एवं टीम गठित कर मामले की जांच कलेक्टर को ज्ञापन देकर मांग किया गया
ग्राम पंचायत में हैंड खनन नहानि घर सीसी रोड सोकता गढ़ा भवन मरम्मत का कार्य नहीं कराया कराया गया.
स्वच्छता अभियान के तहत ई-रिक्शा में घोटाला हो सकता है मामले की जांच होने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है
मूलभूत व 15 वित योजनाओं का सही उपयोग सरपंच सचिव के द्वारा राशि का नहीं किया गया
ग्राम पंचायत की भ्रष्टाचार की खबर अखबारों में प्रकाशित किया गया था टीवी चैनलों में भी खबर लगा था लेकिन जनपद पंचायत के अधिकारी सीईओ ने सरपंच सचिव के ऊपर कोई कारवाई आखिरकार क्यों नहीं किया गया
सरगुजा कलेक्टर को आवेदन देने बाद क्या गांव की जांच हो पाएगी या नहीं प्रशासनिक राशि का गमन हुआ है उस राशि से पंचायत की विकास हो पाती है कि नहीं देखने वाली बात रहेगी
सरगुजा कलेक्टर कब तक मामले की जांच और कार्रवाई करेंगे.


Share

Check Also

अनूपपुर@आज अनूपपुर जिले के प्रवास पर रहेंगे प्रभारी मंत्री दिलीप अहिरवार

Share अनूपपुर,26 अक्टूबर 2024 (घटती-घटना)। राज्य मंत्री मध्य प्रदेश शासन वन पर्यावरण विभाग के मंत्री …

Leave a Reply