रायपुर14 अक्टूबर2024 (ए)। ईओडब्ल्यू ने कांग्रेस के शासन काल में हुए 450 करोड़ के कोल लेवी और 127 करोड़ के कस्टम मिलिंग घोटाले के आरोपियों का नार्को टेस्ट कराने की जरुरत बताई है। इसी के तहत ईओडब्ल्यू ने नार्को टेस्ट कराने के लिए भूपेश कुमार बसंत के विशेष न्यायालय में आवेदन लगाया है। कोल लेवी और मनी लांड्रिंग घोटाले में जेल में बंद आरोपी सूर्यकांत तिवारी, उसके भाई रजनीकांत तिवारी और निखिल चंद्राकर और इसी तरह कस्टम मिलिंग घोटाले के आरोपी रौशन चंद्राकर के लिए भी नार्को टेस्ट की अनुमति मांगी गई है। इस टेस्ट में आरोपियों के पुराने बयान की सत्यता जांची जाएगी। गौरतलब है कि कोल घोटाले के मामले में एक प्रकरण बंगलुरू के एक थाने में भी दर्ज है और सूर्यकांत को बंगलुरू से ही पकड़ छत्तीसगढ़ कर लाया गया था। अब इस मामले में ईओडब्ल्यू को कोर्ट की अनुमति का इंतजार है।
Check Also
प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप
Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …