सूरजपुर@शिक्षक संघर्ष मोर्चा पूर्व सेवा गणना को लेकर सौंपेगा ज्ञापन

Share


सूरजपुर,14 अक्टूबर 2024 (घटती-घटना)। छाीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय में कलेक्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपेगा,मोर्चा के प्रदेश संचालक संजय शर्मा,बिरेंद्र दुबे,मनीष मिश्रा,विकास राजपूत ने सभी जिलों में भव्य रूप से उपस्थित होकर ज्ञापन देने का आह्वान किया है ।
शिक्षक मोर्चा के प्रदेश सह संचालक रंजय सिंह,जिला संचालक भूपेश सिंह, यादवेंद्र दुबे विजय साहू ने बताया कि शासन द्वारा शिक्षक एलबी संवर्ग का संविलयन पूर्व सेवा की गणना नहीं किया जा रहा है जिससे इस संवर्ग में कार्यरत शिक्षकों को अत्यधिक नुकसान हो रहा है कई शिक्षक खाली हाथ सेवानिवृा हो रहे है जो उचित नहीं हैं इन्होंने बताया कि शिक्षक संघर्ष मोर्चा के बैनर तले कलेक्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारी के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री , मुख्यसचिव ,शिक्षा सचिव सहित अन्य को मोदी की गारंटी के तहत सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर कर समस्त एलबी संवर्ग को क्रमोन्नति प्रदान करने,पुनरीक्षित वेतनमान का 1.86 से गुणांक कर वेतन निर्धारण करने,पूर्व सेवा की गणना करते हुए पेंशन इत्यादि का भुगतान करने के साथ ही 33वर्ष में पूर्ण पेंशन की सीमा को कम कर 20 वर्ष करने,उच्च न्यायालय के डबल बेंच के निर्णयानुसार क्रमोन्नति प्रदान करने,शिक्षक कर्मचारियों को केंद्र के समान देय तिथि से महंगाई भाा प्रदान करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा जाएगा जिसमें ये पांच सूत्रीय मांग प्रमुख रूप से शामिल हैं । शिक्षक मोर्चा के जिला संचालकों ने जिले के समस्त एलबी संवर्ग के शिक्षकों से चौदह अक्टूबर को कलेक्टर कार्यालय के समक्ष ज्ञापन हेतु 4 बजे उपस्थित होने की अपील किया है ।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply