अंबिकापुर@सुपलगा नदी पार करते समय मां के गोद से फिसलकर गिरी मासूम बच्ची की मौत

Share

अंबिकापुर,13 अक्टूबर 2024 (घटती-घटना)। मैनपाट विकासखंड के ग्राम सुपलगा नदी को पार करते समय मां की गोद से गिरी 7 माह की दुधमुही बच्ची की मौत हो गई। घटना शुक्रवार की देर शाम की है। महिला बच्ची को गोद में लेकर पति के साथ उफनती नदी को पार कर करमा देखने दूसरे गांव जा रही थी।
जानकारी के अनुसार बलजीत मझवार ग्राम सुपलगा का रहने वाला है। वह शुक्रवार की शाम को पत्नी रतनी बाई के साथ उफनती नदी को पार कर जूना पारा करमा देखने जा रहा था। रतनी बाइ अपनी 7 माह की दुधमुही बेटी रानी को रखी थी। नदी पार करते समय पत्थर में पैर पडऩे पर महिला अनियंत्रित हो गई और उसके गोद से छिटक कर बच्ची पानी में गिर गई और करीब 50 मीटर तक बहकर चली गई। जिससे उसकी मौत हो गई। काफी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला गया। बताया जा रहा है कि नदी में जहां पर घटना हुई वहां ग्रामीणों द्वारा लंबे समय से पुलिया की मांग की जा रही है। पुलिया नहीं होने से मजबूरन ग्रामीण जान हथेली पर रख नदी को पार करते हैं। जिससे इस तरह की घटनाएं होती रहती है। ग्रामीणों का कहना है गांव वालों की परेशानी जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों को नहीं दिखती है। अब तक कई लोगों की सुपलगा नदी पार करते समय बहने से जान चली गई है।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply