नई दिल्ली@ देश की सबसे अमीर महिला सावित्री जिंदल ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर जीता चुनाव

Share

नई दिल्ली,09 अक्टूबर 2024 (ए)। हरियाणा की हिसार विधानसभा सीट से सावित्री जिंदल चुनाव जीत गई हैं। सावित्री जिंदल देश की सबसे अमीर महिला हैं। उनके बेटे और उद्योगपति नवीन जिंदल बीजेपी में हैं। इसके बावजूद पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया था। इसके बाद सावित्री जिंदल ने बतौर निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव लड़ने का फैसला किया था। चुनाव जीत कर उन्होंने बीजेपी के उन्हें टिकट ना देने के फैसले को गलत साबित कर दिया है। चुनाव जीतने के बाद सावित्री जिंदल ने विधानसभा समर्थन को लेकर बड़ा फैसला किया है।
भाजपा उम्मीदवार रहा तीसरे नंबर पर
सावित्री जिंदल ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के राम निवास रारा को 18 हजार से अधिक वोटों से हराया है। वहीं इस सीट पर बीजेपी उम्मीदवार कमल गुप्ता तीसरे नंबर पर रहे। चुनाव आयोग के मुताबिक सावित्री जिंदल को कुल 49,231 वोट मिले। वहीं, कांग्रेस के राम निवास रारा को 30,290 वोट मिले। निर्दलीय उम्मीदवार ने उन्हें 18,941 वोटों से हराया है। इसके अलावा बीजेपी के डॉ. कमल गुप्ता को 17,385 वोट मिले हैं। इस सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार संजय सतरोदिया के खाते में महज 2001 वोट ही आए हैं।


Share

Check Also

शाहजहांपुर,@ दोस्त के कहने पर युवक ने सुहागरात का बनाया वीडियो

Share शाहजहांपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां …

Leave a Reply