नई दिल्ली@ दिल्ली में सीएम आवास किया गया सील

Share

@ बाहर निकाला गया आतिशी का सामान
नई दिल्ली,09 अक्टूबर 2024 (ए)।
देश की राजधानी नई दिल्ली से बड़ी खबर सामने आयी है। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को आवंटित सिविल लाइंस के 6, फ्लैगस्टाफ रोड पर लोक निर्माण विभाग ने अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सील लगा दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री आवास पर दो बड़े ताले लगाए गए हैं। आम आदमी पार्टी ने भी दावा करते हुए इस बात की पुष्टि की है कि मुख्यमंत्री आतिशी के सरकारी आवास में रखे सामान का बाहर निकलवा दिया है।
बीजेपी सीएम आवास कब्जाना चाह रहीःसीएमओ
उधर दिल्ली सीएम ऑफिस ने आरोप लगाया कि एलजी की तरफ से बीजेपी के किसी बड़े नेता को सीएम आवास आवंटित करने की तैयारी चल रही है। 27 साल से दिल्ली में वनवास काट रही बीजेपी अब सीएम आवास कब्जाना चाह रही है। आप के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने आरोप लगाया कि बंगला अभी आतिशी को आवंटित नहीं किया गया है। उन्होंने यह भी दावा किया कि बंगले के कैंपस में मौजूदा मुख्यमंत्री का एक शिविर कार्यालय भी खाली करा लिया गया है। बीजेपी दिल्ली में विधानसभा चुनाव जीत नहीं पाई है इसलिए वह अब दिल्ली के मुख्यमंत्री का बंगला हड़पने की कोशिश कर रही है।हालांकि, बीजेपी का कहना है कि आतिशी ने बंगले पर अवैध कब्जा किया है। पूरा विवाद तब सामने आया जब अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया।
विजेंद्र गुप्ता ने बंगला सील करने की उठाई थी मांग
आम आदमी पार्टी (आप) ने आरोप लगाया कि अधिकारी प्रोटोकॉल की अवज्ञा कर बीजेपी के दबाव में दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को 6, फ्लैगस्टाफ रोड स्थित बंगला आवंटित नहीं कर रहे। ये हाल तब है जबकि अरविंद केजरीवाल इसे खाली कर चुके हैं। इस बीच, दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने मुख्यमंत्री पर गैरकानूनी ढंग से बंगले में रहने का आरोप लगाया और मांग की कि इसे सील किया जाए।
सीएम हाउस खाली तो हुआ लेकिन पीडब्ल्यूडी को नहीं सौंपी चाबियां
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पिछले हफ्ते तक इसी आवास में रह रहे थे। उन्होंने इस्तीफा देने के तीन हफ्ते बाद यह बंगला खाली किया था। पीडब्ल्यूडी अधिकारियों के अनुसार, इस बंगले की चाबी आतिशी के पास थी लेकिन उन्हें इसका आधिकारिक अलॉटमेंट लेटर नहीं दिया गया था।
दिल्ली में मुख्यमंत्री के लिए कोई निश्चित आधिकारिक आवास नहीं है। साल 2015 से अरविंद केजरीवाल इस घर में रह रहे हैं। इसमें साल 2020-21 में दोबारा से काम किया गया था, जिसके बाद इसपर खर्च हुई राशि को लेकर विवाद हुआ था।
शीशमहल पर अवैध कब्जे पर हुई कार्रवाई : नेता प्रतिपक्ष
उधर, दिल्ली सरकार के लोक निर्माण विभाग की इस कार्रवाई पर दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने भी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा है कि शीशमहल पर अवैध कब्जे पर कार्रवाई की गई है। हमारी मांग को पूरा किया गया है और शीशमहल के सील होने पर हम दिल्लीवासियों को गर्व है।


Share

Check Also

शाहजहांपुर,@ दोस्त के कहने पर युवक ने सुहागरात का बनाया वीडियो

Share शाहजहांपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां …

Leave a Reply