मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ. विनय जायसवाल,महापौर कंचन जायसवाल,सहित सभापति गायत्री बिरहा ने लगवा दिया जागरूकता का संदेश..
मनेन्द्रगढ़ 11 जनवरी 2022 (घटती-घटना)। कोविड 19 के बढ़ते मामलों से बचाव के लिए आज से बूस्टर डोज़ लगाए जाने की शुरुआत की गई है। हेल्थ वर्कर्स, प्रमुख अधिकारियों कर्मचारियों तथा 60 वर्ष से ऊपर आयु के लोगों को बूस्टर डोज़ लगाया जा रहा है । मनेन्द्रगढ़ विधायक डॉ. विनय जायसवाल तथा चिरमिरी महापौर श्रीमती कंचन जायसवाल. सभापति गायत्री बिरहा ने कलेक्टोरेट परिसर में बनाए गए टीकाकरण सेंटर पहुंचकर बूस्टर डोज़ लगवाया ।इसके साथ ही कलेक्टोरेट परिसर में बनाए गए सेशन साइट में अपर कलेक्टर सुखनाथ अहिरवार, संयुक्त कलेक्टर अनिल सिदार एवं अधिकारियों – कर्मचारियों सहित 40 लोगों ने कोविड-19 का बूस्टर डोज़ लगवाया।उल्लेखनीय है कि 10 जनवरी से कोविड- 19 की प्रथम और द्वितीय डोज़ पूरी कर चुके हेल्थ वर्कर्स, फ्रंट लाइन वर्कर्स एवं 60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों को बूस्टर डोज़ लगाए जाने की शुरुआत की गई है। हितग्राही द्वारा लगाए गए द्वितीय खुराक के 9 महीने के बाद या 39 सप्ताह के बाद बूस्टर डोज़ लगायी जा सकती है । बूस्टर डोज़ लगवाने के लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट करवाया जा सकता है । हितग्राही स्वयं सेशन साइट पर जाकर भी टीका लगवा सकते हैं । 60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति डॉक्टर से परामर्श लेकर टीका लगवाएं तो ज़्यादा अच्छा होगा ।