कोरबा 11 जनवरी 2022 (घटती-घटना)। कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर ने अब बैंकों में भी पांव पसारना शुरू कर दिया है । जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित बिलासपुर की कोरबा जिले में संचालित शाखा एनटीपीसी जमनीपाली डिपॉजिट ब्रांच में पदस्थ 5 में से 3 कर्मचारी कोरोना की चपेट में आ गए । ब्रांच मैनेजर सहित 3 कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित होने ने की वजह से यहां आगामी 2 दिन मंगलवार और बुधवार को एहतियातन (बैंक को सेनेटाइज करने)बैंकिंग कार्य बंद रखा जढ्ढयगा।इस संबंध में बैंक के क्षेत्रीय अधिकारी सुशील कुमार जोशी ने बताया कि बैंक में तकरीबन 5 हजार सामान्य खाताधारक हैं । इन खाताधारकों की सुविधा का भी ख्याल रखा गया है ,चेक बुक धारी खातेदार अपने नजदीकी ब्रांच से लेन-देन कर सकते हैं। कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार के बीच बैंक प्रबंधन न केवल अपने कर्मचारियों बल्कि अपने खाताधारकों की सुरक्षा के लिए भी प्रतिबंध है लिहाजा एहतियातन यह कदम उठाया गया है, आगामी 2 दिनों तक डिपाजिट ब्रांच एनटीपीसी जमनीपाली में बैंकिंग कार्य बंद रहेगा।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …