लखनपुर,@श्रीमद्भागवत कथा सुनने आई पांच महिलाओं के गले से चैन मंगलसूत्र काटकर ले जाने वाले आठ संदिग्ध महिलाओं से पुलिस की पूछताछ जारी

Share


लखनपुर,07 अक्टूबर 2024 (घटती-घटना)। लखनपुर नगर के प्राचीन स्वय भू शिव मंदिर के प्रांगण में विगत दिनों पूर्व श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन कराया गया था उसी दरमियान भागवत कथा सुनने आई पांच महिलाओं के गले से मंगलसूत्र और चैन काट कर ले जाने से पूरा क्षेत्र में हड़कंप मचा गया था। घटना के बाद पुलिस की भी काफी किरकिरी हुई थी। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस प्रशासन ने ममला को गंभीरता से लेते हुए जिला जांजगीर के अकलतरा थाना अंतर्गत महाराष्ट्रीयन मोहल्ला से आठ संदिग्ध महिलाओं को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस को यह सफलता प्राप्त हुई है वहीं पुलिस आठो संदिग्धों से पूछताछ कर रही है और संभवत यह मुख्य आरोपी भी हो सकती हैं
विशेष सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जांजगीर के अकलतरा थाना अंतर्गत एक ग्राम है जहां महाराष्ट्रीयन लोगों का पूरा मोहल्ला बसाहट है वहां के लोगों के द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर भीड़भाड़ इलाकों में पहुंच चैन स्केचिंग मंगलसूत्र अन्य जेवर इत्यादि काट कर ले जाने का घटना को अंजाम दिया जाता है। जिसे आज लखनपुर थानाप्रभारी अश्वनी सिंह ने बताया कि कुछ संदिग्ध महिलाएं हैं जिनसे पूछताछ की जा रही है पूछताछ होने के उपरांत आगे की कार्रवाई की जाएगी।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@पोषण पखवाड़ा का हुआ शुभारंभ,08 अप्रैल से 22 अप्रैल तक जिले में होंगे कार्यक्रम

Share अम्बिकापुर, 08 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। छाीसगढ़ शासन के महिला एवं बाल विकास विभाग तथा …

Leave a Reply