अंबिकापुर,07 अक्टूबर 2024 (घटती-घटना)। शहर के गांधी स्टेडियम में खेले जा रहे संभाग स्तरीय नॉकआउट कम फुटबॉल प्रतियोगिता के अंतर्गत सोमवार को दो मैच खेला गया। प्रथम मैच सरगुजा फूटबाल एकेडमी विरुद्ध न्यू स्पोर्टिंग क्लब चरचा के मध्य खेला गया। प्रथम हाफ के अंतिम क्षणों में सरगुजा एकेडमी टीम के चंद्र शेखर ने गोल कर 1-0 से बढ़त बना ली। दूसरे हाफ में चरचा की टीम से सुशील ने गोल कर टीम को 1-1 पर ला दी। खेल के अंतिम समय तक दोनों टीमों ने एक दूसरे पर गोल करने की कोशिश करती रही पर सफलता नहीं मिली। दूसरा मैच न्यू स्पोर्टिंग क्लब दुग्गा विरुद्ध ट्राइवल टाइगर के मध्य खेला गया। प्रथम हाफ में ही ट्राइवल टाइगर के खिलाड़ी एलियास के दो तथा विलशन के एक गोल की बदौलत 3-0 गोल से बढ़त बना ली थी। वहीं दूसरे हाफ में दुग्गा के टीम के खिलाड़ी पियूष तिवारी ने 1 गोल कर स्कोर को कम करते हुए 3-1 पर ला दी। और अंत में ट्राइवल टाइगर की टीम ने 3-1 गोल से जीत दर्ज कर सेमी फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी। वहीं मैच के निर्णायक दिनेश तिर्की, ललित किशोर, राजू, आयुष, मैच कमिश्नर राम बहादुर लांबा, अखिलानंद, दीपक कुजूर, मंगल, अमित पांडेय एवं कॉमेंटेटर धनंजय सिंह रहे। मंगलवार को इस प्रतियोगिता के तहत दो मैच खेले जाएंगे। प्रथम मैच सरगुजा पुलिस विरुद्ध सूरज क्लब तालपारा व दूसरा मैच सरगुजा फुटबाल एकेडमी अम्बिकापुर विरुद्ध जेएफसी कुन्नी के मध्य खेला जाएगा।
Check Also
अंबिकापुर,@बाइक सवार तीन बदमाशों ने लुचकी घाट के पास युवती का स्कूटी व मोबाइल लूटे
Share अंबिकापुर,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। शहर से लगे लुचकी घाट के पास 23 नवंबर की …