अंबिकापुर@यातायात व्यवस्था सुधारने में जुटा निगम व पुलिस की संयुक्त टीम

Share


अंबिकापुर,07 अक्टूबर 2024 (घटती-घटना)। यातायात अभियान के तहत मुख्य सडकों के फुटपाथ पर दुकानों का सामान रखने वाले संचालकों पर एवं प्रमुख मार्गों में चारपाहिया एवं दोपहिया वाहनों की बेतरतीब पार्किंग करने वाले वाहन चालकों, ऑटो चालकों पर सख्ती से कार्रवाई की गई। इस दौरान संयुक्त टीम ने व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के बाहर लगाए गए बैनर, पोस्टर, फ्लेक्स सहित सामान जत किए गए हैं। साथ ही यातायात के नियमों का उल्लंघन कर अघोषित पार्किंग करने वाले वाहन चालकों पर भी कार्रवाई की गई है। घड़ी चौक से शुरू होकर देवीगंज रोड होते हुए संगम चौक, महामाया चौक होते हुए स्कूल रोड़ से थाना चौक तक पुन: महामाया चौक से सदर रोड़ होते जयस्तम्भ चौक, पुराना बस स्टैंड, ब्रम्ह रोड़, संगम चौक तक अभियान चलाकर कार्रवाई की गई। इस दौरान रक्षित निरीक्षक तृप्ति सिंह राजपूत, थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, प्रधान आरक्षक छत्रपाल सिंह, नगर निगम से अखिलेश पाण्डेय, चन्दन यादव, दीपक सोनी, राजीव सिंह, विजय कश्यप एवं यातायात शाखा के अधिकारी कर्मचारी शामिल रहे।


Share

Check Also

अंबिकापुर,@एसएलआरएम सेंटर में लगी भीषण आग से निगम को हुआ भारी नुकसान

Share अंबिकापुर,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। शहर के दर्रीपारा स्थित एसएलआरएम सेंटर में सोमवार की शाम …

Leave a Reply