नई दिल्ली,06 अक्टूबर 2024 (ए)। दिल्ली के शाहदरा इलाके के विश्वकर्मा नगर में रामलीला के दौरान दिल दहला देने वाली घटना घटी, जब भगवान राम का किरदार निभा रहे 45 वर्षीय कलाकार सुशील कौशिक की अचानक दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है जिसमे देखा जा सकता है कि सुशील राम के डायलॉग बोलते हुए अचानक अपने सीने पर हाथ रखकर पीछे हटने लगे। जिससे मंच पर मौजूद सभी लोग घबरा गए।
आस-पास मौजूद अन्य कलाकारों को तुरंत समझ नहीं आया कि क्या हो रहा है, लेकिन सुशील को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
