सड़क के अभाव में ग्रामीण कांधे पर बांस के सहारे शव को घर ले जाने का वीडियो हो रहा वायरल पटकुरा घटोंन का मामला
- मनोज कुमार –
लखनपुर,06 अक्टूबर 2024 (घटती-घटना)। लुण्ड्रा विधानसभा के लखनपुर विकासखंड के ग्राम पटकुरा के आश्रित ग्राम घटोंन निवासी 18 वर्षीय युवक की उपचार के दौरान अंबिकापुर मिशन अस्पताल में मौत हो गई। प्राइवेट वाहन के माध्यम से ग्राम पटकुरा तक युवक के शव को लाया गया। बाद इसके ग्रामीणों ने कांधे पर बांस के सहारे शव को उठाकर उसके घर ले जाया जा रहा था। किसी ने वीडियो बना सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। रविवार को मिली जानकारी के मुताबिक मृतक युवक का नाम का नाम इसपाल तिग्गा पिता सुरेंद्र तिग्गा उम्र 18 वर्ष घटोन पटकुरा निवासी बीमार था परिजनों के द्वारा उपचार हेतु अंबिकापुर मिशन अस्पताल भर्ती कराया गया था जहां उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई रविवार को वाहन के माध्यम से युवक के शव को ग्राम पटकुरा तक लाया गया और खस्ता हाल सड़क होने की वजह से आगे वाहन नहीं जा सका। ग्रामीणों ने बांस के सहारे कंधे में उठाकर शव को घर तक ले जाया गया। जिसका वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया में वायरल कर दिया विदित हो की पिछले वर्ष भी इसी तरीके के मामले घटोन क्षेत्र से सामने आये थे। शासन बदला विधायक बदले परंतु ग्रामीण की समस्या जस की तस बनी हुई है सड़क के आभाव में ग्रामीणों को अनेकों प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। विधायकों और जनप्रतिनिधियों से लंबे समय से ग्रामीण सड़क निर्माण की मांग कर रहे है। आज तक सड़क का निर्माण नहीं हो सका। जिसे लेकर क्षेत्र के ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। गौरतलब है कि ग्राम पटकुरा से 8 किलोमीटर दूरी पर घटोन गांव स्तिथ है। जहां लगभग दो दर्जन से अधिक परिवार निवासरत हैं। बदहाल सड़क के कारण गर्भवती महिलाओं बीमार ग्रामीणों को काँवर या खाट में लेकर ग्राम पटकुरा पहुंचते हैं। फिर उन्हें वाहन की सुविधा मिल पाती है। इस दौरान गर्भवती महिलाओं और बीमार व्यक्तियों को लाने में खतरा बना रहता है। बदहाल सड़क की वजह से ग्रामीणों को अनेकों प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों के द्वारा जनप्रतिनिधियों से कई बार मांग की जा चुकी है। सिर्फ आज तक आश्वासन ही मिला है। जो तस्वीर सामने निकल कर आई है। जिससे विकास के दावों को पोल खोलती नजर आ रही है। शासन प्रशासन के द्वारा सड़क का निर्माण कार्य कराया जाता है या नहीं यह देखने वाली बात होगी।