कोरबा,@ट्रैफिक नियम तोड़ने वालो पर हुई कार्रवाई

Share


कोरबा,04 अक्टूबर 2024 (घटती-घटना)। शारदिय नवरात्र पर्व की शुरुआत होते ही शहर मे ट्रैफिक सम्बंधित दबाव भी बढ़ने लगी है जिससे औद्योगिक नगर कोरबा के पावर हाउस रोड में वाहन चालकों की लापरवाही के कारण जाम लगने की समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। ट्रैफिक पुलिस ने शहर मे पेट्रोलिंग करने के साथ कई वाहनों पर कार्यवाही करते हुए पेनाल्टी की है । त्यौहार का सीजन शुरू होने के साथ शहरी क्षेत्र में ट्रैफिक का दबाव विभिन्न सडक¸ों पर बढ़ गया है। पूजा सामग्री की खरीदी के साथ-साथ देवी दर्शन के लिए मंदिर और पूजा पंडाल की तरफ लोगों की पहुंच बराबर हो रही है। शाम के बाद इस प्रकार की स्थिति गंभीर हो जाते हैं और कोरबा की पावर हाउस सडक¸ बाधित होती है। अपेक्षाकृत कम चौड़ाई वाले इस सडक¸ पर पिछले वर्षों में डिवाइड लगाने की व्यवस्था नगर निगम के द्वारा की गई है। सडक¸ के दोनों तरफ दुकानों के संचालन होने और सडक¸ पर ही दुकान का सामान निकालने से लेकर उनके किनारे गाडिय़ों को खड़े कर देने से जाम जैसी परिस्थितियों निर्मित हो रही हैं। ऐसे में जन सामान्य को परेशान होना पड़ रहा है। पुलिस अधीक्षक ने इस बारे में पहले ही बैठक लेने के साथ आवश्यक निर्देश दिए थे और अन्य स्थिति में कार्रवाई करने को कहा था। अभी भी इस रास्ते पर इस तरह की तस्वीर पैदा हो रही है इसलिए ट्रैफिक पुलिस ने पिछली रात यहां अभियान चलाया और चार पहिया वाहनो पर की कार्यवाही। पुलिस की ओर से बताया गया की विभिन्न क्षेत्रों में चेक प्वाइंट बनाए गए हैं और आवश्यक निगरानी की जा रही है। साथ ही कुसमुंडा कटघोरा के अलावा चापा मार्ग पर पुलिस ने चेकप्वाइंट बनाने के साथ यहां चार पहिया से लेकर भारी वाहनों के चालकों की जांच भी तेज की है। यहां पर एल्कोमीटर से चालकों की जांच की जा रही है कि वह कहीं नशे की स्थिति में गाड़ी ड्राइव तो नहीं कर रहे हैं। इस प्रकार के मामले में वाहन को जप्त करने के साथ प्रकरण को कोर्ट में भेजने का प्रावधान है।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply