अंबिकापुर,@संदीप लकड़ा हत्याकांड का एक और आरोपी गिरफ्तार,मुख्य आरोपी अभी भी फरार

Share


अंबिकापुर,04 अक्टूबर 2024 (घटती-घटना)। सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम बेलजोरा निवासी दीपेश उर्फ संदीप लकड़ा हत्याकांड मामले में सरगुजा पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अब तक कुल 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। वहीं मुख्य आरोपी ठेकेदार अभिषेक पांडेय अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है। जिसे पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।
जल जीवन मिशन के ठेकेदार अभिषेक पांडेय के साइड पर राजमिस्त्री सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम बेलजोरा निवासी दीपेश उर्फ संदीप लकड़ा काम करता था। इस पर छड़ सीमेंट चोरी करने का आरोप लगाकर ठेकेदार ने अपने अन्य कर्मचारियों व साथियों के साथ मिलकर संदीप लकड़ा मारपीट कर 7 जून को उसकी हत्या कर दी थी। हत्या करने के बाद उसके शव को सभी ने ग्राम लुरेना बड़वापाट कमलेश्वरपुर स्थित निर्माणाधीन पानी टंकी के नीचे गड्ढे में दफन कर दिया था। उसके उफर कांक्रीट करा दिया था। परिजन की रिपोर्ट पर सीतापुर पुलिस ने 6 सितंबर को उसकी लाश बरामद की थी। पुलिस ने घटना में शामिल प्रत्युश पाण्डेय, गुड्डू कुमार, तुलेश्वर तिवारी, शैल शक्ति साहू, गौरी तिवारी, दीपांशु महाराज, जहांगीर को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया था। वहीं मामले के मुख्य आरोपी अभिषेक पांडेय व अन्य आरोपी फरार चल रहे हैं। वहीं मामले में शामिल आरोपी मो. सबा अंसारी उम्र 30 वर्ष निवासी कुसमई धौरिया थाना बिरनी जिला गिरिडीह झारखण्ड को गोवा से गिरफ्तार किया है।

सबा अंसारी का यह था गुनाह
पूर्व में गिरफ्तार आरोपी जहांगीर के साथ सबा भी गोदाम का देख रेख करता था। 7 जून को मुख्य आरोपी अभिषेक पांडेय व अन्य लोगों ने मृतक संदीप लकड़ा को गोदाम में उल्टा बांधकर मारपीट कर बंद कर दिए थे। इससे उसकी मौत हो गई थी। इन दोनों आरोपियों को घटना की जानकारी होने के बावजूद भी पुलिस व परिजन को न बताने का आरोप है। जिसे गिरफ्तार किया गया है। मामले में मुख्य आरोपी अभिषेक पांडेय व अन्य आरोपी फरार चल रहे हैं। आईजी अंकित गर्ग ने मुख्य आरोपी के बारे में पता बतने वालों को 30 हजार व एसपी ने दस हजार रुपए की इनाम की घोषणा की गई है। इसके बावजूद भी मुख्य आरोपी तक पुलिस नहीं पहुंच पाई है।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply