नई दिल्ली,03 अक्टूबर 2024 (ए)। देश में 2000 रुपये के नोट बंद हुए डेढ़ साल से ज्यादा हो गए हैं, लेकिन हजारों करोड़ रुपये के ये नोट अभी भी लोगों के पास पड़े हैं. भारतीय रिजर्व बैंक ने हाल ही में जानकारी दी है कि कुल 2000 रुपये के नोटों में से 98 फीसदी नोट बैंकों में वापस आ गए हैं. यानी करीब 2 फीसदी नोट अभी भी लोगों के पास पड़े हैं. यह एक बहुत बड़ी संख्या है और आरबीआई इसको लेकर चिंतित है.
हाल ही में केंद्रीय बैंक आरबीआई ने 2000 रुपये के नोटों की वापसी का डेटा शेयर किया है और जानकारी दी है कि इस मूल्य के 98 फीसदी नोट बैंक में वापस आ गए हैं, इसके बावजूद लोगों के पास अभी भी
7,117 करोड़ रुपये के गुलाबी नोट छिपे हुए हैं.
शुरुआती दौर में इन नोटों को चलन से बाहर करने के बाद इनकी वापसी काफी तेजी से हुई, लेकिन अब ये नोट बड़ी मुश्किल से वापस आ रहे हैं.
अब तक कितने गुलाबी नोट वापस आए हैं?
भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा 1 जुलाई 2024 को साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, बाजार में 7581 करोड़ रुपये के 2000 रुपये के नोट बचे हैं, जबकि ताजा आंकड़ों के अनुसार यह आंकड़ा अभी भी 7000 करोड़ रुपये से ऊपर है.
Check Also
वायनाड@ प्रियंका गांधी ने सांसद पद की शपथ ली
Share वायनाड,28 नवम्बर 2024 (ए)। प्रियंका गांधी वाड्रा ने गुरुवार (28 नवंबर) को संसद सत्र …