अम्बिकापुर@जिला स्तरीय स्वच्छता पुरस्कार से सम्मानित हुए चयनित ग्राम,स्कूली छात्र-छात्राएं

Share


अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल एवं लुण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज ने सभी विजेताओं को पुरस्कृत कर दी शुभकामनाएं…

अम्बिकापुर,03 अक्टूबर 2024 (घटती-घटना)। स्वच्छता ही सेवा अभियान के समापन अवसर पर गुरुवार 3 अक्टूबर को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अम्बिकापुर विधायक श्री राजेश अग्रवाल और लुण्ड्रा विधायक श्री प्रबोध मिंज के गरिमामय आतिथ्य में जिला स्तरीय स्वच्छता पुरस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत चयनित ग्राम, स्वच्छाग्राही दीदियां, ग्राम सचिव, पंचायत भवन सह परिसर, स्कूल, आंगनबाड़ी, स्वास्थ्य केंद्र, अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र सहित स्कूली छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विधायक श्री राजेश अग्रवाल ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि बेहतर ढंग से जिले में स्वच्छता मुहिम का संचालन हुआ। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर स्वच्छता की अलख निश्चित रूप से लोगों में जगी है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता के साथ ही नागरिकों को नशे के प्रति भी गंभीर होना है। इसके विरुद्ध भी जागरूक बनें। उन्होंने सभी अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि शासन की मंशा अनुरूप सभी विभाग गंभीरता से कार्य करें और आम जन को शासकीय योजनाओं से लाभान्वित करें।
विधायक श्री प्रबोध मिंज ने इस अवसर पर कहा कि स्वच्छता को अपनी आदत में लाएं। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की गई जिसमें शौचालय निर्माण भी शामिल रहा जिसने एक क्रांति लाई। स्वच्छता अभियान से देश में निश्चित ही सकारात्मक बदलाव आया है। इसे आगे भी अपने स्तर पर जारी रखना है और स्वच्छता में अपना योगदान देना है। कार्यक्रम में कलेक्टर श्री विलास भोसकर द्वारा स्वागत उद्बोधन दिया गया जिसमें उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पूरे देश में स्वच्छता ही सेवा अभियान में भाग लिया गया है। स्वच्छता पखवाड़ा के तहत जिले में विभिन्न कार्यक्रम हुए जिनमें बड़ी संख्या में स्कूली छात्र छात्राओं, अधिकारियों कर्मचारियों और आम नागरिकों ने भाग लिया। सभी को शुभकामनाएं। अगली बार और उत्साह के साथ इस मुहिम में शामिल होकर अपना योगदान दें।
जिला स्तरीय स्वच्छता
पुरस्कार से हुए सम्मानित –
इस दौरान जिले में हुई स्वच्छता गतिविधियों की झलकियों का सभी के समक्ष प्रदर्शन किया गया। जिला स्तरीय स्वच्छता पुरस्कार के तहत स्वच्छ स्कूल का प्रथम पुरस्कार शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कुदरबसवार, द्वितीय गेरसा, तृतीय पुरस्कार शासकीय माध्यमिक शाला चिखलाडीह को दिया गया।
इसी तरह स्वच्छ स्वास्थ्य केंद्र का प्रथम पुरस्कार आयुष्मान आरोग्य मंदिर मंगारी, द्वितीय आयुष्मान आरोग्य मंदिर लटोरी और तृतीय आयुष्मान आरोग्य मंदिर बदगरी, स्वच्छ आंगनबाड़ी केंद्र का प्रथम पुरस्कार ग्राम पंचायत सोहगा, द्वितीय करजी शांतिपारा, तृतीय डिगमा बंगाली पारा को दिया गया।
स्वच्छ ग्राम का प्रथम पुरस्कार ग्राम पंचायत पुटा, द्वितीय पोकसरी और तृतीय असकला रहा। स्वच्छ पंचायत भवन सह परिसर में प्रथम पुरस्कार ग्राम पंचायत सरगवां, द्वितीय, ग्राम पंचायत धौरपुर और तृतीय हर्रामार रहा। उत्कृष्ट स्वच्छाग्राही में प्रथम पुरस्कार स्वच्छ स्वसहायता समूह उदयपुर, द्वितीय आजीविका स्वसहायता समूह बटवाही, और तृतीय आदर्श स्वसहायता समूह कुनकुरी रहा। उत्कृष्ट सचिव में प्रथम पुरस्कार ग्राम पंचायत पोतका के सचिव श्री बिखम राजवाड़े, द्वितीय ग्राम पंचायत लुण्ड्रा के सचिव श्री दामोदर सिंह और तृतीय पुरस्कार ग्राम पंचायत सोनतरई की सचिव श्रीमती तुला पैंकरा को दिया गया। उत्कृष्ट ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र की श्रेणी में प्रथम पुरस्कार ग्राम पंचायत उदयपुर, द्वितीय बटवाही और तृतीय पुरस्कार बतौली को दिया गया। इसी तरह स्कूलों में आयोजित भाषण, म्जि, चित्रकला, निबंध, स्वच्छता पर सांस्कृतिक कार्यक्रम, और वेस्ट मटेरियल क्राफ्ट श्रेणी में 36 छात्र-छात्राओं को पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस दौरान स्वच्छता अभियान में सक्रिय सहभागिता निभाने वाले अधिकारियों को भी शाल, श्रीफल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया जिनमें जिला शिक्षा अधिकारी श्री अशोक सिन्हा, डीपीओ महिला एवं बाल विकास विभाग श्री जेआर प्रधान, सहायक संचालक जनसंपर्क सुश्री संगीता लकड़ा, डीएमसी सर्व शिक्षा अभियान श्री रविशंकर तिवारी, सहायक परियोजना अधिकारी श्री रविशंकर पांडेय, डीपीएम डॉ पुष्पेंद्र राम, डीपीओ साक्षरता श्री गिरीश गुप्ता सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी शामिल रहे।
सीईओ जिला पंचायत श्री नूतन कंवर ने कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन किया। इस दौरान स्वच्छ भारत मिशन नोडल श्रीमती स्वेच्छा सिंह, स्वच्छ भारत मिशन जिला समन्वयक श्री रोशन सहित शिक्षकगण एवं संबंधित कर्मचारी उपस्थित रहे।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply