नई दिल्ली@ भारत को करनी पड़ेगी अगली महामारी से निपटने की तैयारी

Share

नीति आयोग की रिपोर्ट
आने वाले खतरों को बता रही है
नई दिल्ली,02 अक्टूबर 2024 (ए)।
इलाज के लिए सड़कों पर लेटे मरीज, शमशान के बाहर लगी लंबी कतारें, नदियों में बहती लाशें, ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए भटकते लोग…कोविड महामारी के इस मंजर को सोचकर आज भी लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं। चार साल बाद भी कोरोना महामारी के जख्म ताजा हैं। कोविड संकट के दौरान कई परिवार उजड़ गए थे। अपनों को खोने का गम आज भी पीडç¸त परिवारों को रह-रहकर सताता है। इस बीच एक रिपोर्ट सामने आई है। इस रिपोर्ट में आने वाली महामारियों को लेकर स्वास्थ्य संस्थानों और संगठनों को ऐक्टिव रहने के लिए चेताया गया है।
100 दिनों के अंदर हो महामारी पर बड़ा ऐक्शन
नीति आयोग की ओर से गठित एक एक्सपर्ट ग्रुप ने भविष्य में आने वाली स्वास्थ्य आपात स्थितियों या महामारियों से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए एक व्यापक ढांचा स्थापित करने की सिफारिश की है।


Share

Check Also

शाहजहांपुर,@ दोस्त के कहने पर युवक ने सुहागरात का बनाया वीडियो

Share शाहजहांपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां …

Leave a Reply