उदयपुर@शासकीय हाई स्कूल फुलचुही में स्वच्छता अभियान के तहत निबंध,रंगोली और मानव श्रृंखला का आयोजन

Share


उदयपुर,02 अक्टूबर 2024 (घटती-घटना)। शासकीय हाई स्कूल फुलचुही विकासखंड उदयपुर जिला सरगुजा में आज स्वच्छता ही सेवा है केंद्र और राज्य सरकार के मंसानुसार विद्यार्थियो में सजकता आ सकें इसी उद्देश्य को लेकर निबंध ,नाटक ,श्लोकन नारा लेखन ,रंगोली , गायन प्रतियोगिता के साथ मानव श्रृंखला बनाकर स्वच्छता का संदेश दिया गया। सभी विद्यार्थियों को समूह में अलग अलग बाटकर समूह कार्य दिया गया इससे फायदा यह हुआ कि सभी विद्यार्थी अपना भागीदारी दिए।
सबसे पहले भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया उसके बाद श्लोकन नारा लेखन ,रंगोली ,नाटक आदि का आयोजन किया गया उसके बाद प्रदर्शन भी किया गया जिसमे सबसे श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले समूह को इनाम भी दिया जाएगा। इस कार्यक्रम के द्वारा बच्चो में स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है ताकि आने समय में एक कुशल नागरिक बन कर नाम रोशन कर सकें। कार्यक्रम में मानव श्रृंखला बनाकर स्वच्छता अभियान संदेश के साथ शपथ भी दिलाया गया। बच्चियों को सेनेटरी नेपकिन भी वितरण कर बालिका स्वच्छता प्रबंधन की जानकारी दिया गया। इस कार्यक्रम में सभी विद्यार्थियों और इको क्लब ,विज्ञान क्लब पदाधिकारीगण का सराहनीय योगदान रहा ।इस अभियान का आयोजन व्याख्याता विपिन बिहारी गहवई के निर्देशन में सभी विद्यार्थियों के साथ शिक्षक रामेश्वर राठौर और नीलिमा खलखो का सराहनीय सहयोग रहा।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply