अंबिकापुर@गांधी जयंती पर स्कूल खोलकर धर्मसभा का आयोजन,प्रशासन ने कराया बंद

Share

अंबिकापुर,02 अक्टूबर 2024 (घटती-घटना)। गांधी जयंती के अवसर पर स्कूल, कॉजेज बंध रखे गए थे। शासकीय अवकाश था। इसके बावजूद भी शहर के कार्मेल स्कूल द्वारा गांधी जयंती के दिन खोलकर धर्मसभा का आयोजन किया जा रहा था। इसकी सूचना मिलने पर हिन्दू संगठन मौके पर पहुंचकर स्कूल संचालन का विरोध किया। वहीं सूचना पर जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की इस दौरान स्कूल प्रबंधन ने प्रशासनिक टीम के साथ बहस भी की। डीईओ ने स्कूल प्रबंधन को तत्काल कार्यक्रम बंद कर छुट्टी करने का निर्देश दिया। स्कूल पहुंचे बच्चां को वापस भेजा गया।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को गांधी जयंती के अवसर पर राष्ट्रपति महात्मागांधी को याद किया जा रहा था। इनके याद में पूरे देश भर में अवकाश घोषित किया गया है। अवकाश के दिन कार्मेल स्कूल को खोला गया था एवं बच्चों को स्कूल ड्रेस में बुलाया गया था। इसकी जानकारी हिंदू संगठनों को मिली तो इसकी सूचना कलेक्टर को दी गई। कलेक्टर विलास भोस्कर के निर्देश पर डीईओ अशोक सिन्हा के साथ ही प्रशासनिक अधिकारी एवं पुलिस टीम मौके पर पहुंची। स्कूल में धर्म विशेष के बच्चों को बुलाया गया था एवं धर्मसभा का आयोजन किया जाना था। शिक्षा विभाग के अधिकारी स्कूल पहुंचे तो स्कूल के शिक्षकों ने अधिकारियों से भी बहस की और कहा कि उन्हें क्या करना है, अधिकारी नहीं बताएंगे। जब डीईओ अशोक सिन्हा स्कूल पहुंचे एवं फटकार लगाई तो प्रबंधन ने अपनी गलती स्वीकारी एवं स्कूल बंद किया। डीईओ अशोक सिन्हा ने कहा कि राष्ट्रीय अवकाश के दिन निजी स्कूल को खोलकर छात्रों को बुलाने की जानकारी मिली थी। ऐसे में स्कूल खोलना एवं छात्रों को बुलाना गलत है। स्कूल प्रबंधन को नोटिस जारी किया जाएगा एवं नोटिस के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। हिंदू संगठन के कार्यकर्ता दीपक यादव ने स्कूल प्रबंधन की मनमानी पर आक्रोश जताया है। उन्होंने कहा कि जानकारी मिली कि बच्चों को बुलाया है। प्रिंसपल से पूछा गया तो वे यह नहीं बताने को तैयार हुए कि वे क्या कर रहे हैं। स्कूल प्रबंधन ने कहा कि सिर्फ एक कम्युनिटी के बच्चों को बुलाया गया है, लेकिन यहां कई हिंदू बच्चे भी पहुंचे थे।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply