अम्बिकापुर,@हाईटेंशन तार के झटके से गिरकर युवक जख्मी

Share

अम्बिकापुर,01 अक्टूबर 2024। सेंट्रिंग का काम कर रहा युवक हाईटेंशन तार की चपेट में आकर छत से नीचे जमीन पर गिरने से गंभीर रूप से जख्मी हो गया है। उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक सलका अघिना अंतर्गत ग्राम बनटिकरा निवासी समय लाल पिता ललन देवांगन 42 वर्ष राजमिस्त्री का काम करता है। वह अंबिकापुर के गंगापुर दर्रीडांड में निर्माणाधीन मकान में सेंटरिंग का काम कर रहा था। छत के पास से 11 हजार किलोवाट का हाई टेंशन तार गुजरा है। सेंट्रिंग बांधते समय वह हाइटेंशन तार के करीब आ गया और करंट का जोरदार झटका लगने से वह छत से नीचे जमीन पर गिर गया, जिसमें उसे सर में गंभीर चोटें आई है। मकान स्वामी को इसकी जानकारी मिली और वह उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया है।


Share

Check Also

एमसीबी@खड़गवां और चिरमिरी में जेडीएस सामान्य सभा की बैठक संपन्न

Share खर्च पर हुई आपत्ति तो मंत्री ने जांच के दिए निर्देश।तीन साल से निःशुल्क …

Leave a Reply