रायपुर@उद्योग विभाग में अफसरों को थोक में मिली पदोन्नति

Share

रायपुर,28 सितम्बर 2024(ए)। उद्योग संचालनालय में बड़ी संख्या में अफसरों को पदोन्नति मिली है। विभाग में लगभग दो दर्जन से अधिक अफसरों को इसका लाभ मिला है। इस आदेश में उप संचालक व महाप्रबंधक के पद पर कार्यरत 3 अफसरों को संयुक्त संचालक और मुख्य महाप्रबंधक के पद पर पदोन्नत किया गया है। सहायक संचालक और प्रबंधक के पद पर कार्यरत 20 अधिकारियों को उप संचालक व महाप्रबंधक के पद पर पदोन्नति दी गई है। इसी तरह 3 सहायक महाप्रबंधकों को संचालक व प्रबंधक के पद पर पदोन्नत किया गया है।


Share

Check Also

एमसीबी@मैं झूठ नहीं बोलता, जो बोलता हूं वो करता हूं और काम तेजी से हो रहा है:स्वास्थ्य मंत्री

Share स्वास्थ्य मंत्री ने 151.13 लाख के विकास कार्यों की सौगात और भूमिपूजन।ख्वाबों का शहर …

Leave a Reply