@ महिलाओं को हर महीने 2,000 रुपये समेत किए कई वादे
हरियाणा,28 सितम्बर 2024 (ए)। कांग्रेस ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र हाथ बदलेगा हालात के नाम से जारी कर दिया है। इसमें लोगों को 25 लाख तक का मुफ्त इलाज, महिलाओं को हर महीने 2,000 रुपये और गरीबों को 500 रुपये में गैस सिलेंडर देने का वादा किया गया है।चंडीगढ़ में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा, पर्यवेक्षक और राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश अध्यक्ष उदयभान इस मौके पर मौजूद रहे।हालांकि, नाराज बताई जा रहीं सांसद कुमारी सैलजा समारोह में मौजूद नहीं थीं।इंदिरा लाडली बहन सम्मान योजना के तहत कांग्रेस 18 साल से 60 साल तक की महिलाओं को हर महीने 2000 रुपये देगी। महिलाओं को 500 रुपये में गैस सिलेंडर भी दिया जाएगा।महिलाओं की मालिकाना हक वाली संपत्ति पर टैक्स में 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।हरियाणा में सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण भी दिया जाएगा।महिलाओं के लिए कॉलेज तक मुफ्त शिक्षा और विशेष बसें चलाई जाएंगी।कांग्रेस ने किसान आंदोलन के दौरान मारे गए 700 से अधिक किसानों के परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने का वादा किया है।इसके अलावा सतलुज-यमुना लिंक नहर से पानी लेने का वादा भी किया गया है।हिमाचल प्रदेश की तरह हरियाणा में भी पुरानी पेंशन योजना लागू करने की बात भी कांग्रेस के घोषणापत्र में है।प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने पर क्रीमी लेयर का दायरा 6 लाख रुपये से बढ़ाकर 10 लाख रुपये किया जाएगा।कांग्रेस ने कहा कि किसानों पर बीते समय में दर्ज किए गए सभी मामले वापस लिए जाएंगी और पूरे मामलों की समीक्षा की जाएगी।घोषणा पत्र समिति की अध्यक्ष गीता भुक्कल ने कहा, हरियाणा किसान की फसल का एक-एक दाना एमएसपी पर बिकेगा। कांग्रेस सरकार बनने पर ब्राह्मण कल्याण आयोग का गठन, पंजाबी वेलफेयर बोर्ड और अल्पसंख्यक आयोग का भी गठन किया जाएगा। सफाई कर्मियों को ड्यूटी के दौरान मौत पर 30 लाख रुपये का बीमा कवर दिया जाएगा।कांग्रेस ने हर जिले में सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल, सरकारी नर्सिंग कॉलेज, पैरा मेडिकल, मेडिकल तकनीशियन संस्थान खोलने की बात कही है।राजस्थान की तरह चिरंजीवी योजना के तहत 25 लाख रुपये तक निशुल्क इलाज के लिए बीमा योजना लागू होगी।पार्टी ने मेडिकल शिक्षा फीस घटाने और बॉन्ड पॉलिसी पर पुनर्विचार के लिए समिति गठित करने की बात कही है।45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों का हर साल मुफ्त चेकअप होगा।हरियाणा में सभी 90 विधानसभा सीटों पर 5 अक्टूबर को मतदान और 8 अक्टूबर को मतगणना होगी।पहले यहां 1 अक्टूबर को मतदान और 4 अक्टूबर को मतगणना होनी थी, लेकिन लंबी छुट्टियों का हवाला देकर तारीख आगे बढ़ाई गई है।
Check Also
बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत
Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …