चेन्नई,10 जनवरी 2022(ए)। कोविड-19 संक्रमण बढ़ने के बीच, तमिलनाडु सरकार ने सोमवार को जल्लीकट्टू कार्यक्रम की अनुमति दे दी। जल्लीकट्टू तमिलनाडु के ग्रामीण इलाकों का एक परंपरागत खेल है जो पोंगल त्यौहार पर आयोजित कराया जाता है। इसमें बैलों से इंसानों की लड़ाई होती है। हालांकि सरकार ने पिछली बार की तरह इस बार भी राज्य भर में दर्शकों की संख्या और अनिवार्य टीकाकरण सहित कई प्रतिबंधों के साथ जल्लीकट्टू कार्यक्रम की अनुमति दी है।
राज्य सरकार द्वारा जारी मानक संचालन प्रक्रिया के मुताबिक, केवल दो लोगों – बैल के मालिक और एक सहायक – को प्रत्येक बैल के साथ अखाड़े के अंदर जाने की अनुमति होगी। साथ ही, जिला प्रशासन दो लोगों को पहचान पत्र प्रदान करेगा और बिना कार्ड वालों को रिंग के अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी। प्रतिभागियों के लिए पूर्ण टीकाकरण अनिवार्य होगा। इसके अलावा 48 घंटे से अधिक पुरानी नेगेटिव आरटी पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट स्वीकार्य नहीं होगी।
जहां 300 खिलाडि़यों को जल्लीकट्टू में भाग लेने की अनुमति है, वहीं 150 खिलाडि़यों को बुल रेसिंग स्पोर्ट में भाग लेने की अनुमति दी गई है, जिसे तमिल में एरुथु विदुथल कहा जाता है। साथ ही, जो अधिकारी तैयारियों की देखरेख कर रहे हैं, खेल के आयोजकों और दर्शकों को भी पूरी तरह से टीका लगाया जाना चाहिए और एक नेगेटिव रिपोर्ट पेश की जानी चाहिए। दर्शकों के लिए भी अधिकतम उपस्थिति की सीमा तय की गई है। या तो खुले मैदान की बैठने की क्षमता का 50प्रतिशत, जहां खेल होता है, या अधिकतम 150 दर्शकों, जो भी कम हो, की अनुमति दी गई है।
Check Also
इंदौर,@एडिशन डीसीपी डिजिटल अरेस्ट होते-होते बचे
Share इंदौर,25 नवम्बर 2024 (ए)। मध्य प्रदेश के इंदौर में क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी …