Breaking News

बैकुण्ठपुर@विधायक गुलाब ने 6 करोड़ 39 लाख के विकास कार्यो का किया भूमिपूजन

Share

बैकुण्ठपुर 10 जनवरी 2022 (घटती-घटना)। सविप्रा उपाध्यक्ष एवं विधायक गुलाब कमरो ने भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र में आज 6 करोड़ 39 लाख राशि के बहुप्रतीक्षित विकास कार्यो का वर्चुल भूमिपजन किया । विधायक गुलाब कमरो ने भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र के तीन विकासखण्ड क्रमशः मनेन्द्रगढ़ जनपद पंचायत क्षेत्र में 2 करोड़ 67 लाख,44 हजार भरतपुर जनपद पंचायत क्षेत्र में 1 करोड़ 62 लाख एवं सोनहत जनपद पंचायत क्षेत्र में 1 करोड़ 11 लाख 55 हजार राशि की विभिन्न विकास कार्यो का भूमिपजन वर्चुअल भूमिपजन अवसर पर मनेन्द्रगढ़ में सीइओ, जनपद अध्यक्ष डॉ विनय शंकर सिंह, उपाध्यक्ष राजेश साहू,भरतपुर जनपद पंचायत में सीईओ, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष रविप्रताप सिंह,विधायक प्रातिनिधि अंकुर प्रताप सिंह,अवधेश सिंह देवेंद्र पांडेय, सोनहत जनपद पंचायत में सीईओ सोनहत, जनपद उपाध्यक्ष गुलाब चौधरी, विधायक प्रातिनिधि राजन पांडेय, अविनाश पाठक, पुष्पेंद्र राजवाड़े, प्रकाश चन्द्र साहू, लव प्रताप सिंह सहित तीनो जनपद पंचायतो के सम्मानीय जनपद सदस्य, सरपंचगण व सचिव रहे उपस्थित।

भरतपुर सोनहत विधानसभा का होगा चहुमुखी विकास

वर्चवल भूमिपूजन की शुरुवात विधायक गुलाब कमरो ने खुद मंत्रोचारण कर किया इस दौरान विधायक ने उपस्थित तीनो विकासखण्ड के सीईओ और जनपद पदाधिकारियों सहित उपस्थित जनप्रतिनिधियों व विधायक प्रतिनिधियों से भी संवाद कर सभी को शुभकामनाएं भी दिया। विधायक गुलाब कमरो ने कहा कि 15 साल पूर्व सरकार में लोग मांग करते करते थक गए लेकिन कोई सुनने वाला नही थी परंतु आज भुपेश बघेल की सरकार डॉ चरणदास महंत जी सांसद महोदया के आशीर्वाद से क्षेत्र में विकास की बयार बह रही है सड़क बिजली पानी स्वास्थ्य शिक्षा पर्यटन और संस्कृति के क्षेत्र में लगातार काम कराये जा रहे हैं लोगो को रोजगार से जोड़ने सरकार कटिबद्ध है, विधायक गुलाब कमरो ने कहा क्षेत्र में ऐतिहासिक कार्य कराये गए हैं जो आजादी के बाद पहली बार हुए हैं लोगो की जीवन शैली में बदलाव लाना मजदूरों किसानों के साथ सभी वर्ग के लोगो सभी समाज को सामाजिक व आथिक रूप से मजबूत करने का प्रयास किया जा रहा है, विधायक गुलाब कमरो ने कहा कि अभी आने वाले बजट में भरतपुर सोनहत को बहुत सी सौगाते मिलेंगी बहुत सारे बहुप्रतीक्षित कार्यो को भी मंजूरी के साथ स्वीकृति मिलेगी ।विधायक ने कहा कि 3 सालों में हमने भरतपुर सोनहत विधानसभा की तस्वीर बदलने कार्य किया क्षेत्र का विकास लगातार जारी रहेगा।


Share

Check Also

प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप

Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …

Leave a Reply