बलरामपुर,@महंगाई भाा और लंबित एरियर्स की मांग को लेकर बलरामपुर में शासकीय सेवकों का धरना

Share


बलरामपुर,27 सितम्बर 2024 (घटती-घटना)। बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के जिला मुख्यालय- बलरामपुर में छाीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फ़ेडरेशन के बैनर तले प्रदेश के शासकीय सेवकों को देय तिथि से महंगाई भाा, लंबित एरियर्स सहित चार सूत्रीय माँगों के त्वरित निराकरण हेतु जिले के अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा धरना-प्रदर्शन किया जाकर माँगों की पूर्ति बाबत् मुख्यमंत्री छाीसगढ़ शासन के नाम कलेक्टर बलरामपुर के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया, स्ष्ठरू बलरामपुर के द्वारा ज्ञापन लिया गया।
उपरोक्त कार्यक्रम में छाीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फ़ेडरेशन जिला- बलरामपुर-रामानुजगंज के जिला संयोजक संतोष सिंह, महासचिव रमेश तिवारी, कोषाध्यक्ष शम्भू गुप्ता, एन.के.? देवांगन, अशोक तिवारी, एस. कॉम्टे, चंद्रमा यादव, बसंत मिंज, निखिल सक्सेना, संतोष पाण्डेय, एस.पी. रवि, इम्तियाज अहमद, सूर्यप्रताप कुशवाहा, राजेश्वर यादव, अनूप रवि, विजयनाथ तिवारी, जगदीश पाल, रामनेवाज पटेल, हरकेश भारती, मो. सलाउद्दीन, दिनकर पटेल, राजेश गुप्ता, उमेश तिवारी, अपूर्व गोलकार, राजू रवि, नुरूल हक, हेमन्त एक्का, धनसिंह मरावी, द्वारिका पटेल, आलोक गुप्ता, फुलेश्वरी प्रजापति, अर्चना मिंज, जसिन्ता, सर्वन्ती रवि, आशा सिंह, मंजू तिवारी, लाइकून निशा, आशा मरकाम, राजमुनी, मालती माझी, सुसन्ना भगत, मसरू राम, संजू राम पहाडि़या, सुरेश यादव व जि़ले के अन्य सैकड़ों अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply