अंबिकापुर,@चोरों ने डेली नीड्स व पान दुकान से नगदी सहित 25 हजार का सामान पार

Share


अंबिकापुर, 26 सितम्बर 2024 (घटती-घटना)। शहर के कलेक्टोरेट परिसर से लगे डेली नीड्स दुकान व पान गुमटी में चोरी की घटना को अंजाम दिया। इसके पहले भी इस इलाके में कलेक्ट्रेट के दो नंबर गेट के सामने में स्थित एक गुमटीनुमा दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था। आए दिन हो रही चोरियों से लोग सकते में हैं।
जानकारी के मुताबिक कलेक्ट्रेट परिसर के पास स्थित आईटीआई कॉलोनी में रहने वाले कृष्णा स्वामी के डेली नीड्स दुकान में चोरों ने बुधवार-गुरूवार की दरम्यानी रात धावा बोलकर 15 हजार रुपये नगद और लगभग 5 हजार रुपये के डेली नीड्स सामानों को पार कर दिया। सुबह लगभग 6 बजे टहलने के लिए निकले रविशंकर सिंह की नजर दुकान के शटर पर पड़ी तो ताला नहीं लगा था। पास जाने पर ताले का एक-एक पार्ट्स शटर के पास पड़ा था। रविशंकर ने इसकी जानकारी स्वजनों को दी। उन्होंने बताया कि रोजाना की भांति रात 10 बजे दुकान बंद करके वे घर चले गए थे। दुकान के गल्ला में 15 हजार रुपये रखा था, जिसे उन्होंने लॉक नहीं किया था चाबी उसी में लगा था। अंदर जाने पर डेली नीड्स का काफी सामान गायब मिला और गल्ला में रखा रुपये भी नहीं था। मोहल्ले के लोगों ने बताया कि इलाके में आए दिन चोरियों की वारदात हो रही है, जबकि यहां निगम के कमिश्नर का बंगला सहित चंद फासले पर रिंग रोड में विधायक अंबिकापुर के अलावा वरिष्ठ पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों का आवास है। मोहल्ले के लोगों ने बताया कि इसके बाद भी गश्त के नाम पर पुलिस की खानापूर्ति हो रही है। सामान्य आने-जाने वालों से तो पुलिस पूछताछ करते शहर में नजर आ जाती है,लेकिन वास्तव में जो अपराधिक घटनाओं, चोरी की वारदातों को अंजाम देने देर रात सक्रिय रहते हैं,वे इनकी नजरों में नहीं आ पाते हैं। रविशंकर ने बताया कि बुधवार को देर रात 2.45 बजे अज्ञात व्यक्ति बाइक स्टार्ट करते मंदिर के रास्ते से होकर रिंग रोड की ओर निकला है, संबंधित व्यक्ति कौन है, उसका हुलिया पता नहीं चल पाया है। इसी क्रम में चोरों ने कलेक्ट्रेट के गेट नंबर 2 के सामने स्थित हरसिंगार मिश्रा के पान ठेला को भी निशाना बनाया है। ठेला को क्षतिग्रस्त करके चोर छिटपुट सामान ले गए। इनके यहां लगभग 4 माह पहले भी चोरी की वारदात हुई थी, घटना की सूचना पुलिस को दी गई लेकिन चोरों का सुराग नहीं मिला। वहीं बीते शनिवार को इसी स्थल पर राहुल चैबे के गुमटी का चादर काटकर ठेला में रखे लगभग 15 हजार रुपये का सामान और 2300 रुपये नगद चोर ले गए थे। सुबह टहलने के लिए निकले लोगों ने ठेला में बनाए गए सुराख को देखा और इसकी जानकारी गुमटी संचालक को दी थी। दुकान पहुंचने पर पता चला कि चोरों ने गुमटी को पूरी तरह से खाली कर दिया था। बहरहाल सिलसिलेवार चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चोर पुलिस के लिए भी चुनौती बन गए हैं।

दुकान से नगदी और चांदी की मूर्तियां चोरी
शहर के खरसिया रोड निवासी संदीप अग्रवाल के मनेन्द्रगढ रोड में स्थित श्याम आलू भण्डार में घुसे चोरों ने तीन हजार रुपये नगद और चांदी की मूर्तियों को चोरी कर लिया। घटना पूर्व 23 सितम्बर,सोमवार को रात करीब 8 बजे रोजाना की भांति दुकान बंद करके संचालक अपने घर चले गए थे। अगले दिन 24 सितम्बर को मंगलवार होने के कारण उन्होंने दुकान नहीं खोला था। 25 सितम्बर, बुधवार को सुबह करीब 10 बजे वे अपना दुकान खोलने के लिए पहुंचे तो उनके दुकान और ऑफिस का ताला टूटा था। ऊपर का छत का दरवाजा भी मुड़ा हुआ था। दुकान के गल्ला में रखा करीब 3 हजार रुपये और पूजा रूम में रखा चांदी का भगवार श्री गणेश, हनुमान व मां लक्ष्मी की मूर्ति नहीं थी। दुकान मंे लगे सीसीटीव्ही फुटेज को चेक करने पर एक व्यक्ति दुकान के छत के दरवाजे से घुसकर दुकान में प्रवेश करते नजर आया और गल्ला खंगालने के साथ पूजा रूम में रखे चांदी की मूर्तियों को चोरी करके ले गया। रिपोर्ट पर पुलिस केस दर्ज कर चोरों के तलाश में लगी है।


Share

Check Also

सूरजपुर,@गुम इंसान की हत्या करने वाले आरोपी को चौकी खड़गवां पुलिस ने किया गिरफ्तार

Share सूरजपुर,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। दिनांक 28.01.2024 को ग्राम झींगादोहर, चौकी खड़गवां निवासी इन्द्रमनिया पण्डो …

Leave a Reply