कोरिया@विशिष्ट प्रतिभाओं और नवोदित साहित्यकारों का जमघट लगेगा कोसम में

Share


कोरिया,25 सितम्बर 2024 (घटती-घटना)। कोरिया जिले में 28 और 29 सितम्बर को दो दिवसीय कोरिया साहित्य महोत्सव मनाया जाएगा। लगातार दूसरे वर्ष आयोजित किए जा रहे कोरिया साहित्य महोत्सव की आयोजन कर्ता टीम अभिव्यक्ति ने बताया कि इस बार यह आयोजन अपने आप में साहित्य और संस्कृति का अनूठा संगम होगा। इस आयोजन में सहभागिता के लिए राष्ट्रीय स्तर के साहित्यकार, कलाकर और रचना कर्मी शामिल होने आ रहे हैं। कोरिया जिले में साहित्य की दिशा में नए आयाम के लिए यह आयोजन अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। टीम अभिव्यक्ति ने बताया कि इस आयोजन में साहित्य की सेवा के लिए राष्ट्रीय पहचान बना चुके गिरीश पंकज, छाीसगढ़ी इतिहास के विशेषज्ञ जानकार पूर्व संभाग आयुक्त संजय अलंग, हिंदी साहित्य जगत में विशेष रूप से परिचित द्वारिका प्रसाद अग्रवाल, प्रख्यात हिंदी लेखिका डॉ सुनीता मिश्रा, प्रोफेसर भागवत दुबे, डॉ राम किंकर पाण्डे, प्रोफेसर बृजलाल साहू जैसे हिंदी विद शामिल होने के लिए पधारेंगे। साथ ही इस आयोजन में परंपरागत नृत्य संगीत नाट्य मंचन किया जाना है। इसके लिए राष्ट्रीय पहचान बना चुकी उदिता चक्रवर्ती, सुगम संगीत में प्रस्तुति के लिए बनारस उार प्रदेश से राघवेंद्र शर्मा,जैसे अनेक कलाकार कोरिया साहित्य महोत्सव की गरिमा बढ़ाने आ रहे हैं।
टीम अभिव्यक्ति ने बताया कि 28 एवम 29 सितम्बर को जिला पंचायत के आडिटोरियम में दो दिवसीय इस आयोजन में रंगभूमि टीम रायपुर का नाट्य मंचन और लोकरंग की प्रस्तुति के साथ राज्य स्तर पर प्रसंसित ददरिया की प्रस्तुति होगी। इन सबके अलावा पूरे प्रदेश के लगभग 70 से ज्यादा रचनाकार इस आयोजन में अपनी रचनाओं का पाठ करेंगे। साथ ही अनेक गंभीर विषयों पर विद्वानों में परिचर्चा आयोजित किया जाना है। टीम अभिव्यक्ति ने सभी साहित्य प्रेमियों से इस आयोजन में शामिल होने का आग्रह किया है


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply