Share

खड़गवां,@सहायिका एवं कार्यकर्ता पद में भर्ती के लिये दलाल सक्रिय
-राजेन्द्र शर्मा-
खड़गवां,24 सितम्बर 2024 (घटती-घटना)। जनपद पंचायत खड़गवां महिला बाल विकास विभाग में परियोजना एवं विकास खंड स्तर के आंगनवाड़ी केन्द्रो में सहायिका एवं कार्यकर्ता के पद पर भर्ती करने के लिये आवेदन आमंत्रण किया गया है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार सहायिका कार्यकर्ता पद भर्ती होने कि खबर से जनपद में बैठे जनप्रतिनिधि और जनपद पंचायत के बाहर के कुछ लोग क्षेत्र में नियुक्ति का झाँसा देकर वसूली करने वाले दलाल सक्रिय हो गये है क्षेत्र में दलाल अपने अपने सम्पर्क सूत्रों के माध्यम से आवेदिकाओ तक पहुंचकर मोटी रकम कि मांग करने कि जानकारी सामने आ रही है। कुछ आवेदको ने नाम न छापने कि शर्त पर बताया कि जनपद पंचायत के कुछ लोगों के नाम से हमसे सम्पर्क कर भर्ती के लिये हजार रूपये तक मांगने कि बात कही गई है। इस तरह महिला बाल विकास विभाग परियोजना में सहायिका भर्ती में दलाल सक्रिय नजर आ रहे हैं। इस पर महिला बाल विकास विभाग परियोजना अधिकारी को इस पर विशेष नियंत्रण एवं निष्पक्ष और पारदर्शीता से इस भर्ती प्रकिया को किया जाना है जिससे भर्ती प्रकिया में दलाल सक्रिय ना हो सके ?


Share

Check Also

सुकमा@ 4 नक्सलियों ने डाले हथियार

Share सुकमा,04 अप्रैल 2025 (ए)। सुकमा पुलिस को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे …

Leave a Reply