प्रतापपुर@पूर्व मंत्री डॉक्टर प्रेमसाय सिंग टेकाम की नेतृत्व में दियागया राज्यपाल के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन

Share

प्रतापपुर,24 सितम्बर 2024 (घटती-घटना)। प्रतापपुर क्षेत्र में बिजली कटौती को लेकर कांग्रेस पार्टी के पूर्व मंत्री डॉक्टर प्रेमसाय सिंह टेकाम के नेतृत्व में एवं संगठन के पदाधिकारी ग्रामीण लोगों की मौजूदगी में राज्यपाल के नाम नायब तहसीलदार मुकेश देवांगन को सौंपा गया ज्ञापन, प्रतापपुर जेईई अश्विन टोप्पो भी मौजुद थे इनका कहना है कि जल्द ही व्यवस्था सुधार कर अच्छी से अच्छी बिजली का सप्लाई ग्रामीण अंचलों शहरों में करेंगे ताकि लोगों को किसी प्रकार से कोई तकलीफ परेशानी ना हो,
ज्ञात हो कि छाीसगढ़ में भाजपा के शासन साा में आते ही बिजली सायं सायं गोल हो रही है जबकि बरसात से पहले ही बिजली विभाग द्वारा मेंटेनेंस के नाम पर कई घंटे कई दिनों तक कटौती कर दिए थे लेकिन समस्या जस का तस प्रतापपुर क्षेत्र में निवास करने वाले आम लोगों का जीविका पार्जन एकमात्र सहारा है कृषि भूमि यहां अधिकतर लोग कृषि का खेती करते हैं तथा क्षेत्र में अधिकतर अनुसूचित जनजाति के लोग निवास करते हैं जो अपने कृषि कार्य एवं घरेलू ऊर्जा के लिए विद्युत विभाग के विद्युत सप्लाई पर आश्रित हैं वही डॉक्टर प्रेम साय सिंग टेकाम जी का कहना है कि जब कांग्रेस की सरकार थी तब विद्युत का आधा पैसा छाीसगढ़ शासन द्वारा जमा किया जाता था परंतु वर्तमान छाीसगढ़ के भाजपा सरकार पूर्व के विद्युत बिल हाफ योजना को समाप्त करते हुए विद्युत दर में बेतहाशा वृद्धि की गई है जिस कारण प्रतापपुर क्षेत्र के आम जनता पर आर्थिक बोझ पढ़ रहा है जबकि प्रदेश में जबकि प्रदेश में विद्युत आपूर्ति सरप्लस है वर्तमान भाजपा सरकार के द्वारा जानबूझकर आम जनता से अत्यधिक बिजली बिल वसूली करने नीति निर्धारण कर रही है जो क्षेत्र के आम जनता के लिए अहितकर साबित हो रहा है बिना कारण के ही कई कई घंटे तक अर्थात लगभग प्रतिदिन तीन चार घंटे अघोषित विद्युत कटौती की जाती है ग्रामीण क्षेत्रों में जहां बरसात के दिनों में जहां विद्युत की ज्यादा आवश्यकता होती है वहां जानबूझकर बिना कारण के प्रतिदिन 5 से 6 घंटा अघोषित बिजली कटौती की जा रही है जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में ऑप्टिकल वायर से विद्युत सप्लाई की जा रही है जिसमें तकनीकी खराबी आने की संभावना कम होती है इसके बावजूद विद्युत आपूर्ति बिजली को जानबूझकर काटा जाता है। जहां शासन प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया,ज्ञापन सौंपने के दौरान उपस्थित लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कुमार सिंह देव, पूर्व अध्यक्ष शक्कर कारखाना विद्या सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष कंचन सोनी,बनवारी लाल गुप्ता,सतीश चौबे, जनपद पंचायत अध्यक्ष जगत लाल आयाम, वरिष्ठ कांग्रेसी इम्तियाज जफर,प्रियंकल तिवारी,अवधेश सिंह, सरपंच जालिम साय,मुमसाद खान मोना, मुमसाद खान, बाबू दुबे, तनवीर अंसारी,राजा हसन, सहित सैकड़ो कार्यकर्ता ग्रामीण लोगों की मौजूदगी में दिया गया ज्ञापन जल्द हो ग्रामीण सहित शहरी क्षेत्रों में व्यवस्था बहाल,,हो सके.


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply