कुशीनगर@ जाली नोटों की फैक्ट्री चला रहा था सपा नेता

Share

कुशीनगर ,24 सितम्बर 2024 (ए)। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में नकली नोट का बड़ा करोबार पकड़ाया। पुलिस ने मामले में सपा नेता समेत 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। यह लोग जाली नोटों की तस्करी यूपी-बिहार से लेकर नेपाल तक करते थे। गैंग का सरगना रफी खान उर्फ बबलू सामाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी का राष्ट्रीय सचिव है। सीमावर्ती इलाकों में उसका बड़ा नेटवर्क है।पुलिस ने जिन 10 आरोपियों को पकड़ा है, उनमें औरंगजेब, मोहम्मद रफी, नौशाद खान, शेख जमालुद्दीन, परवेज इलाही उर्फ कौसर अफरीदी, नियाजउद्दीन उर्फ मुन्ना, मोहम्मद रफीक उर्फ बबलू खान, रेहान खान उर्फ सद्दाम, हाशिम खान और सिराज हशमती शामिल हैं। नौशाद खान समाजवादी पार्टी के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ का उपाध्यक्ष है।
पुलिस ने घटना स्थल से नकली नोटों छापने वाले स्कैनर-प्रिंटर समेत करीब 5.62 लाख की करेंसी बरामद की है। इनमें 1.10 लाख के असली नोट और 3000 नेपाली मुद्रा भी शामिल है। इसके अलावा आरोपियों से 10 देसी तमंचा, 4 सुतली बम, 2 नेपाली सिम और 26 भारतीय सिम बरामद किया है। सभी सिम फर्जी दस्तावेजों के आधार पर खरीदे गए हैं।


Share

Check Also

बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत

Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …

Leave a Reply