सूरजपुर@उचित मूल्य दुकान का ताला तोड़कर चावल चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

Share


सूरजपुर,23 सितम्बर 2024 (घटती-घटना)। बसदेई निवासी नरेन्द्र सिंह ने चौकी बसदेई में रिपोर्ट दर्ज कराया कि यह ग्राम उंचडीह व बसदेई के शासकीय उचित मूल्य दुकान का देखरेख करता एवं राशन का वितरण चंचल राजवाड़े के द्वारा किया जाता है। दिनांक 22/09/24 को उंचडीह के दुकान में हितग्राहियों का राशन वितरण कर गोदाम का ताला बंद कर घर चला गया था अगले दिन 23 सितम्बर को सुबह चंचल के द्वारा बताया गया कि उंचडीह दुकान का ताला टूटा हुआ है 3 बोरा चावल नहीं है। रात में गांव का दिगम्बर राजवाड़े शासकीय उचित मूल्य दुकान के पास घुम रहा था। रिपोर्ट पर धारा 331(4), 305 बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।
मामले की विवेचना के दौरान संदेही दिगम्बर राजवाड़े पिता लुकसाय उम्र 30 वर्ष ग्राम उंचडीह, चौकी बसदेई को पकड़ा गया। पूछताछ पर उसने चावल को चोरी करना स्वीकार किया और चावल को पड़ोसी के बाड़ी में छिपाकर रखना बताया, जिसके निशानदेही पर 3 बोरी चावल जप्त कर उसे गिरफ्तार किया है। इस कार्यवाही में एएसआई संजय सिंह, प्रधान आरक्षक बालमुकुंद पाण्डेय, आरक्षक नीलेश जायसवाल, भुनेश्वर सिंह, सुरेश साहू व देवदा दुबे सक्रिय रहे।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply