बिलासपुर,22 सितम्बर 2024 (ए)। जमीन दलालों ने महिला से 63 लाख रुपए में जमीन का सौदा करके उसे सिर्फ 12 लाख ही दिए। दस्तावेजों में रकम कम दिखाने की बात कहते हुए रजिस्ट्री भी करा ली। अब सौदे की बाकी रकम 51 लाख रुपए मांगने पर महिला को धमकाने लगे। मामला रतनपुर थाना क्षेत्र का है। पीçड़ता की रिपोर्ट पर पुलिस ने तीनों जमीन दलालों पर धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर लिया है। सरकंडा मोपका स्थित विवेकानंद कॉलोनी की निवासी पूर्णिमा यादव के पति नाम पर ग्राम चोरहादेवरी रतनपुर में 6.65 एकड़ जमीन है।
