अंबिकापुर,@हाईटेंशन तार की चपेट में आने से युवक की मौत

Share


अंबिकापुर,22 सितम्बर 2024 (घटती-घटना)। हाईटेंशन तार की चपेट में आने से रविवार की सुबह एक युवक की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार शहर के नवागढ़ निवासी मुस्तफा आलम (22) रविवार को अपने घर के खिडकी पर चढकर चुक काम कर रहा था। तभी वह घर के पास से कम ऊंचाई से गुजरे 11 हजार केवी तार के संपर्क में आा गया। संपर्क में आते ही वह जमीन पर गिर गया और उसका हाथ झुलस गया। परिजन ने स्थानीय लोगों की मदद से उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाए। यहां जांच के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मुस्तफा का दो माह बाद शादी होने वाली थी। इसके सिर से पिता का साय पूर्व में ही उठ चुका है। वह घर का मात्र इकलौता कमाउ सदस्य था। घटना की जानकारी मिलने पर वार्ड के पार्षद फौजिया नॉज इद्रिसी ने मृतक के घर पहुंचकर शोक संतप्त परिवार से मुलाकात की और अंतिम संस्कार के लिए 10 हजार रुपए की सहायता राशि प्रदान की।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply