अंबिकापुर@सदर सेवा समिति द्वारा स्थापित गणपति पंडाल को मिला प्रथम पुरस्कार

Share


बाल गंगाधर तिलक गणपति स्थापना समिति का पुरस्कार वितरण हर्षोल्लास से संपन्न

अंबिकापुर,22 सितम्बर 2024 (घटती-घटना)। प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी बाल गंगाधर गणपति स्थापना समिति के द्वारा शहर के विभिन्न गणपति पंडालों व सांस्कृतिक कार्यक्रम को गणपति उत्सव प्रोत्साहन पुरस्कार वितरण हर्षोल्लास से संपन्न हुआ ।
स्थानीय सर्किट हाउस के सभागार में आयोजित बाल गंगाधर तिलक गणपति स्थापना समिति का पुरस्कार वितरण शंकर घाट शिवमंदिर के पुजारी पंडित अवधेश पांडेय के मुख्य आतिथ्य व समिति के संरक्षक भारत सिंह सिसोदिया, निलेश सिंह, हरमींदर सिंह टिन्नी तथा समिति के अध्यक्ष गोल्डी बिहाड़े की उपस्थिति में भगवान गणपति के जयघोष के साथ किया गया ।
समिति द्वारा तय चयन मापदंडों के आधार पर नगर में स्थापित गणेश पंडालों को सीनियर तथा जूनियर ग्रुप में बाँट कर प्रथम, द्वितीय और तृतीय श्रेणी के पुरस्कार रखे गये थे, जिनमे सेमिनार ग्रुप से सदर सेवा समिति सदर रोड को प्रथम पुरस्कार, जागृति नवयुवक मंडल जय स्तंभ को द्वितीय पुरस्कार तथा गणेश पूजा सेवा समिति चाम्बोथी तालाब को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। जूनियर ग्रुप में प्रथम पुरस्कार माँ महामाया क्लब महामाया रोड को , द्वितीय पुरस्कार गुरुद्वारा वार्ड सेवा समिति गुरुद्वारा गली को तथा तृतीय पुरस्कार सिंह क्लब युवा समिति सरदार गली को मिला।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति में ग्रुप डांस के लिए प्रथम पुरस्कार मोटरल ग्रुप भिलाई को, द्वितीय पुरस्कार विशु ग्रुप अम्बिकापुर को तथा तृतीय पुरस्कार जीएमजी गर्ल्स ग्रुप कोलकाता को मिला।
इसी क्रम में सोलो डांस के लिए योगी हेमू दिल्ली को प्रथम पुरस्कार तथा मीरा यादव अंबिकापुर को द्वितीय पुरस्कार प्राप्त हुआ।
कार्यक्रम के दौरान स्थानीय पत्रकारों,समिति के पदाधिकारियों, सदस्यों तथा उपस्थित गणमान्यों को स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पंडित अवधेश महाराज ने पुरस्कार प्राप्त करने वालों को बधाई देते हुए कहा कि शहर के अंदर गणपति स्थापना समिति द्वारा एक सुंदर परम्परा की शुरुआत की गई है जिसकी नींव आजादी से पूर्व स्वतंत्रता सेनानी बाल गंगाधर तिलक ने रखी थी , सनातन परंपरा को अगली पीढ़ी तक ले जाने के लिए ऐसे आयोजन निरंतर होते रहने चाहिए।
इस अवसर पर समिति के संरक्षक भारत सिंह सिसोदिया ने कहा कि समिति द्वारा पुरस्कार हेतु चयनित गणेश पंडाल समितियों को बधाई देते हुये कहा कि यह पुरस्कार केवल प्रोत्साहन के लिए है, सभी गणेश पंडाल समितियों ने भक्ति सेवा भाव और आस्था के साथ गणपति देवता की स्थापना की है , समिति सभी को सर्वश्रेष्ठ मानती है। उन्होंने कहा कि समिति ने पुरस्कार हेतु कुछ मापदंड तय किए थे जिनमे स्वच्छता अनुशासन तथा ईकोफ्रेंडली वातावरण प्रमुख थे।
उन्होंने कहा कि कार्यक्रम बिना किसी बाधा के सफलतापूर्वक संपन्न हुआ ये गणपति भगवान की ही कृपा है। समिति का उद्देश्य महामाया पहाड़ में विराजे स्वयंभू गणेश तथा गणपति धाम के विकास के लिए समर्पित भाव से काम करते हुए गणपति धाम को आस्था के केंद्र के रूप में विकसित करना है।
कार्यक्रम को समिति के संरक्षक निलेश सिंह, हरमींदर सिंह टिन्नी, गोल्डी बिहाड़े एवं सुभाष राय ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम का संचालन नरेन्द्र सिंह टूटेजा तथा अंसुल श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से किया। आभार प्रदर्शन अभिषेक श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर पार्षद आलोक दुबे, प्रमोद चौधरी, राकेश तिवारी, मंजूषा भगत,संतोष दास,रुपेश दुबे, जन्मजय मिश्रा, डी के सोनी, शैलेश सिंह, तजिंदर बग्गा, इंदर भगत, अनीश सिंह, शरद सिन्हा, अजय सिंह, नीरज पांडेय, प्रियंका चौबे, नीलम राजवाड़े, सीमा कश्यप, प्रतिमा साहू, सरस्वती यादव, रेनू भारती, शालिनी सिंह, पूनम सिंह, नेहा सोनवानी, सरिता जायसवाल, पूजा सोनी, अमोघ कश्यप, धीरज सिंह, गोलू यादव, विवेक सिंह, नितिन गुप्ता, राजेश तिवारी, दिवस दुबे, अभिषेक श्रीवास्तव, संजय सिंह, सुमित मिश्रा, संजय त्रिपाठी, रवि जयसवाल, निशांत सिंह, आयुष अग्रवाल, अंशुमल गर्ग, आशीष अग्रवाल, शुशील गोयल, देव गर्ग, रविकांत उरांव, रवजोत सिंह, प्रिया सिंह, पूनम गुप्ता, बृजेश शर्मा, ऋषिका मिश्रा, क्षितिज गुप्ता, मुशर्रत अली, अंजनी दुबे, दितेश राय, सक्षम गुप्ता, गोविंद कुशवाहा, विशाल शर्मा बिक्की, रजत पांडे, वीर सोनी, दिव्यांशु केशरी, दीपक यादव, अनुराग शुक्ला, श्रीधर केशरी, सिद्धार्थ मिश्रा, रोशन कनोजिया, सर्वेश तिवारी, चंदन शुक्ला, दीपक सोनी, जितेंद्र सोनी, अतीश सिंह, संदीप यादव, तिलोचन राजवाड़े, भव रंजन, हर्ष जयसवाल, रोहित कुशवाहा , धर्मेंद्र यादव, दिनेश राजवाड़े, राहुल जायसवाल, राजेश अग्रवाल, विजय सोनी, राजेश सिंह, आरके शुक्ला, काशी केशरी, शैलेंद्र शर्मा, रोचक गुप्ता, मनोज प्रसाद गुप्ता, आलोक सिंह, सुधाकर सिंह, सतीश बारी, शुभम जयसवाल, दीपक गोस्वामी, निक्कू सिंह, गौरव राठौर, आदित्य गुप्ता, सुरेंद्र साहू, अभिनव पांडे, आयुष पांडे, राजेश सोनी, रवि सोनी, मनीष सिंह, सागर बेहरा तथा शैलेंद्र शर्मा सहित बड़ी संख्या गणमान्य उपस्थित रहे।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply