बैकु΄ठपुर 23 सितम्बर 2021 (घटती-घटना)। रेणुका सिंह अध्यक्ष जिला पंचायत कोरिया ने कोरिया जिला के आम जनमानस से अनुरोध कर अपील किए है कि 18 वर्ष से ऊपर सभी लोग कोविड 19 का टीका अवश्य रूप से लगवाएं। दोनों टीका लगवाने पश्चात कोरोना वायरस से बचाव सम्भव है। टीका पूरी तरह से सुरक्षित है किसी के बहकावे में ना आये, डरें नहीं व बेझिझक टीका लगवाएं। अध्यक्ष जिला पंचायत कोरिया के द्वारा बताया गया कि स्वास्थ्य विभाग के टीम द्वारा टीकाकरण कार्य किया जा रहा है जिसमें आरएचओ/वेक्शीनेटर कर्मचारियों से टीका लगवाते हुए उनका सहयोग करें।
उन्होंने यह भी अपील ग्रामीण जनों से की है कि कतिपय अधिकांश जगहों पर यह भी सुनने को मिल रहा है कि लोग टीकाकरण के लिए स्वस्फूर्त सामने नहीं आ रहें हैं, इसको लेकर भी पूरे जिले के समस्त ग्रामवासियों ने जिला पंचायत कोरिया अध्यक्ष ने अपील किया है कि आप डरना छोड़कर खुद से सामने आकर कोरोना का टीका खुद को लगवाएं, यह राष्ट्रहित व समाज हित का काम है। कोरोना टीका पूरी तरह सुरक्षित व भारत के ही चिकित्सकों साथ ही अनुसंधान कर्ताओं द्वारा तैयार एक औसधि है जिससे किसी प्रकार की शारीरिक क्षति होने की कोई संभावना नहीं, वहीं लगातार इसका लाभ लोग लेकर स्वस्थ व निरोगी हो रहें है। जिला पंचायत कोरिया अध्यक्ष रेणुका सिंह ने कहा देश के प्रधानमंत्री ने जिस तत्तपरता से कोरोना टीकाकरण के लिए निःशुक्ल व्यवस्था की है उसका सभी लाभ लें और माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार के स्वस्थ समृद्ध भारत की परिकल्पना को साकार करें।
Check Also
रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?
Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …