अंबिकापुर,21 सितम्बर 2024 (घटती-घटना)। केएफसी फ्रेंचाइजी व्यवसयी के नाम पर ठेकेदार 2 लाख 65 हजार 500 रुपए ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गया। ठेकेदार ने मामले की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई है। पुलिस अज्ञात मोबाइल धारक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार आलेक कुमार गुप्ता शहर के डीसी रोड का रहने वाला है और ठेकेदारी का काम करता है। वह केएफसी फे्रंचाइजी व्यवसायी के लिए वेबसाइट पर सर्च कर रहा था। लॉगिन करने पर एक नंबर पर बात हुई। इसके बाद उसे मेल पर व्यवसायी से रिलेटेड जानकारी दी गई। इसके बाद वह डिटेल फार्म भरकर सबमिट कर दिया। इसके बाद दो अलग-अलग नंबर से दो व्यक्ति का फोन आय और रजिस्ट्रेशन के नाम पर रुपए की मांग की गई। वह विश्वास में आकर दिए गए खाता नंबर में 4 सितंबर को 2 लाख 65 हजार 500 रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिया। इसके बाद उक्त एरिया में कोई और अपलाई नहीं कर सके इसके लिए एनओसी के नाम पर 7 लाख 75 हजार रुपए और मांगा गया। इसके बाद ठेकेदार को संदेह होने पर वह एड्रेस चेक किया तो फर्जी पाया गया। इसके बाद उक्त दोनों व्यक्ति का नंबर बंद पाया जा रहा है। ठगी के शिकार रहोने पर ठेकेदार ने मामले की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …