बैकुण्ठपुर 9 जनवरी 2022 (घटती-घटना)। भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यो का दौर अनावरत जारी है, नव वर्ष की शुरुवात से मिल रही विकास कार्यो के सौगात के अनुक्रम में आज फिर 98 लाख के विकास कार्यो की सौगात मिली है। इस सम्बंध में मिली जानकारी अनुसार सविप्रा उपाध्यक्ष एवं विधायक गुलाब कमरो की अनुशंसा पर बहुप्रतीक्षित आवागमन सुविधा एवं पहुँच मार्ग हेतु विधानसभा क्षेत्र में 98 लाख 63 हजार की प्रशासकीय स्वीकृति मिली है जिसमे ग्राम पंचायत सोनहरी-ग्राम हंसपुर-ग्राम नगवा से प्राथमिक शाला हंसपुर मार्ग में धुनेटी राजा नाला में आरसीसी पुलिया निर्माण-18 लाख 67 हजार, ग्राम पंचायत बाला-ग्राम छरछा-प्राथमिक शाला छरछा से माध्यमिक शाला ढुलकु मार्ग में नकबंधा नाला में पुलिया निर्माण-19 लाख 96 हजार,ग्राम पंचायत केलुआ-अमादमक से चरवाही मार्ग में कृपाल सिंह खेत पास आरसीसी पुलिया निर्माण-11 लाख 45 हजार वही ग्राम पंचायत बड़गांवखुर्द-उप स्वास्थ्य केंद्र पहुँच मार्ग में आरसीसी पुलिया निर्माण-19 लाख 90 हजार इसके अलावा ग्राम पंचायत बड़गांवखुर्द में ही प्राथमिक शाला पहुँच मार्ग दमेटी पारा में आरसीसी पुलिया निर्माण कार्य-19 लाख 64 हजार, ग्राम पंचायत मेहदौली मेहड़ौली से सतक्यारी मार्ग पर पुलिया व मिट्टी सड़क निर्माण-9 लाख 1 हजार की स्वीकृति मिली है।
विधायक क्षेत्र के लिए समर्पित भावना से कर रहे कार्य
भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र क्षेत्रफल की दृष्टि से बहुत बड़ा क्षेत्र है साथ ही यहां की भगौलिक परिस्थिति काफी प्रतिकूल रही है बावजूद इसके परिस्थियों को अनुकूल बनाने का काम विधायक गुलाब कमरो ने किया है, उक्ताशय की बातें जिला पंचायत सदस्य ज्योत्स्ना राजवाड़े ने विकास कार्यो की सौगात मिलने पर कहा, ज्योत्स्ना ने कहा कि ऐसा काम करने वाला विधायक नही देखा था, लगातार क्षेत्र की सेवा अपने परिवार की तरह विधायक गुलाब कमरो के द्वारा किया जा रहा, किस जगह पर किस चीज की आवश्यकता है विधायक को भली भांति जानकारी है, विधानसभा क्षेत्र के हर जगह पर उनकी पहुच है विधायक सीधे आम जन मानस के सम्पर्क हैं और उनके हृदय में भी विधायक गुलाब कमरो के नेतृत्व में हमारा विधानसभा नित नई ऊंचाइयों को छू रहा है।