Breaking News

बैकुण्ठपुर@कुलपति ने महाविद्यालयीन भवन के सम्मेलन कक्ष का किया लोकार्पण

Share

रायपुर के कुलपति डॉ. सेंगर ने कोरिया के कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र का किया निरीक्षण

बैकुण्ठपुर 9 जनवरी 2022 (घटती-घटना)। स्व. डॉ. रामचन्द्र सिंहदेव कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र कोरिया में इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर के कुलपति डॉ. एसएस सेंगर द्वारा भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान कुलपति द्वारा नवनिर्मित महाविद्यालयीन भवन का निरीक्षण किया गया। महाविद्यालय के विभिन्न विभागों यथा शस्य विज्ञान, कम्प्यूटर विज्ञान, उद्यानिकी, कीट विज्ञान, पौधरोग विज्ञान, मृदा विज्ञान, पादप प्रजनन एवं अनुवांशिकी विभागों के प्रयोगशालाओं के साथ-साथ, स्मार्ट क्लासरूम, अध्ययन कक्षों का निरीक्षण करते हुये निर्देशित किये की ऑनलाईन पढ़ाई के दौर में छात्र-छात्राओं की प्रायोगिक कक्षाएं विडियोग्राफी के माध्यम से संचालित किया जाये। भ्रमण के दौरान कुलपति के करकमलों द्वारा महाविद्यालयीन भवन के सम्मेलन कक्ष का लोकार्पण किया गया साथ ही महाविद्यालय परिसर में नाहेप प्रोजेक्ट अंतर्गत नवनिर्मित मशरुम उत्पादन इकाई एवं उद्यानिकी पौध उत्पादन इकाई का लोकार्पण किया गया।
ज्ञात हो कि कुलपति डॉ. एसएस सेंगर कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, कोरिया के प्रथम अधिष्ठाता रहते हुए उनके द्वारा महाविद्यालय के लिये स्थल चयन एवं अनुसंधान प्रक्षेत्र लोहारी का महाविद्यालय को हस्तांतरण जैसे अनेकों कार्य किया गया। निदेशक प्रक्षेत्र रहते हुए अनुसंधान प्रक्षेत्र लोहारी के लिये ग्रेडर मशीन प्रदान किया गया। कुलपति महाविद्यालय के समस्त स्टॉफ को सम्बोधित करते हुये नववर्ष की शुभकामनाएं दिये साथ ही नये साल में नये ऊर्जा के साथ काम करने के लिए हौसला अफजाई किये। अधिष्ठाता डॉ. डीके गुप्ता द्वारा अपने उदबोधन बताये की कुलपति इस महाविद्यालय के प्रथम अधिष्ठाता रहे, अधिष्ठाता रहते हुये शिक्षण एवं अनुसंधान पर जो कार्य किये उसे कृषि महाविद्यालय कोरिया सदैव स्मरण करेगा। भविष्य में कुलपति, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के नेतृत्व में कृषि महाविद्यालय नित नये आयामों को हासिल करेगा। प्रक्षेत्र भ्रमण के दौरान महाविद्यालय परिसर में लगे आलू की फसल का निरीक्षण किये एवं खेती के रकबे को बढ़ाये जाने हेतु अनुशंसा किये।


Share

Check Also

प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप

Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …

Leave a Reply