अंबिकापुर@स्वर्णकार वेलफेयर एसोसिएशन का राष्ट्रीय अधिवेशन में डीके सोनी हुए सम्मानित

Share


अंबिकापुर,19 सितम्बर 2024 (घटती-घटना)। स्वर्णकार वेलफेयर एसोसिएशन ने अपना राष्ट्रीय अधिवेशन होटल द निकुंज दिल्ली में आयोजित किया। इस आयोजन में देश के विभिन्न प्रदेशों के स्वर्णकार समाज के पदाधिकारी शामिल हुए।
अधिवेशन राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र वर्मा की अध्यक्षता में शुरू की गई। उन्होंने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य स्वर्णकार समाज को एक सूत्र में बांधना है।
स्वर्णकार वेलफेयर के इस राष्ट्रीय अधिवेशन में छाीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष डीके सोनी एवं प्रदेश महासचिव राकेश सोनी के मार्गदर्शन में प्रदेश के विभिन्न जिलों के पदाधिकारियों ने भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। उक्त कार्यक्रम में छाीसगढ़ से प्रदेश कोषाध्यक्ष अखिलेश सोनी, प्रदेश उपाध्यक्ष सरगुजा संभाग राजेश सोनी, सचिव पप्पू सोनी तथा जिला पदाधिकारियों में राजेश सोनी हरिओम, रविकांत सोनी, अभिषेक सोनी अजय ओम सोनी, स्पर्श सोनी सभी अंबिकापुर, रवि सोनी, मीनू सुजाता सोनी बलरामपुर तथा इंद्रदेव सोनी, नीरज सोनी एवं डॉ. वृंदा सोनी सभी सीतापुर उपस्थित रहे। राष्ट्रीय अधिवेशन में सरगुजा के स्पर्श सराफ को खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए, पप्पू सोनी को कारगिल युद्ध में योगदान के लिये, रवि सोनी को शिक्षा में गोल्ड मेडल के लिये, डॉ. वृंदा सोनी को शिक्षा के लिए, हिमांशी सोनी को सिविल जज हेतु चयनित होने, राजेंद्र सोनी को सामाजिक कार्य, मौली सोनी को शिक्षा, अभिषेक सोनी को शिक्षा के लिये, शेखर सोनी रायपुर को कला क्षेत्र में अवार्ड देकर सम्मानित किया गया तथा डॉ. डीकेसोनी को उनके द्वारा लगातार समाजहित में कार्य करने के लिए उन्हें भी अवार्ड देकर सम्मानित किया गया।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply