अंबिकापुर@बीएसएफ जवानों को दी गई मधुमक्खी पालन की जानकारी

Share


अंबिकापुर,19 सितम्बर 2024 (घटती-घटना)। राजमोहिनी देवी कृषि महाविद्यालय एवं अनुसांधान केन्द्र अंबिकापुर में दो दिवसीय वैज्ञानिक पद्धति से मधुमख्खी पालन का प्रशिक्षण कार्यक्रम पालोद नया रामपुर में 135 बटॉलियन के सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों को दिया गया। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय मधुमख्यिी बोर्ड नई दिल्ली एवं राजमोहिनी देवी कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. संतोष सिन्हा के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में लगभग 85 जवानों द्वारा प्रशिक्षण का लाभ लिया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य अन्वेषक मधुमख्खिी डॉ. पीके भगत एवं वैभव जायसवाल (वी. प्रोफेसनल) कार लगातार दो दिनों तक जवानों को मधुमख्खी पालन की अलग-अलग विधाओं में कर के सीखाने एवं समस्त उपयोगी आवश्यक उपकरणों को दिखाया गया। जवानों ने काफी रुचि पूर्वक इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का आनन्द लिया। इस दौरान सीमा सुरक्षा बल के डिप्टी कमान्डेन्ट राठौर ने उक्त प्रशिक्षण की काफी सराहना की।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply