अंबिकापुर@कोरियर सेंटर सहित दो दुकानों का शटर तोड¸कर डेढ़ से दो लाख की चोरी

Share


अंबिकापुर,19 सितम्बर 2024 (घटती-घटना)। प्रतिक्षा बस स्टैंड के समीप कोरियर सेंटर सहित दो दुकानों का शटर तोडकर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया है। कुल चोरी लगभग डेढ़ से दो लाख रुपए की बताई जा रही है। हालांकि कोरियर सर्विस का संचालन दिल्ली से होने के कारण चोरी के सामानों का पता नहीं चल पाया है।
जानकारी के अनुसार प्रतिक्षा बस स्टैंड के पास रिंग रोड में टीडीसी कोरियर सिर्विस सेंटर है। कोरियर के संचालक व कर्मचारी बुधवार की रात करीब 8.30 बजे बंद कर अपने-अपने घर चले गए थे। कोरियर का काम सुबह 5 बजे से शुरू हो जाता है। गुरुवार की सुबह कुछ कर्मचारी पहुंचे तो कुरियर का शटर टूटा हुआ था और अंदर कुरियर का कई सामान नहीं थे। वहीं पास के शारदा फोम हाउस का भी शटर उखरा हुआ था। कोरियर के कर्मचारियों ने इसकी जानकारी शारदा फोम हाउस के संचालक नमनाकला निवासी वैभव पोरडे को दी। वह दुकान पहुंचकर देखा तो शटर रॉड से उखाड़ा हुआ था। अंदर काउंटर से 5-6 हजार रुपए नहीं थे। संचालकों ने मामले की जानकारी मणिपुर पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की। फोम हाउस के संचालक वैभव ने अपने दुकान में सीसीटीवी कैमरा लगा रखा था। चोरों ने वारदात को अंजाम देने के बाद पकड़े जाने के डर से सीसीटीवी कैमरे का डीबीआर काट कर अपने साथ ले गए हैं। पुलिस आरोपियों तक पहुंचने के लिए दुकान के आस पास लेगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। टीडीसी कोरियर सर्विस का संचालन दिल्ली से संचालित होता था। इस लिए काफी संख्या में सामान डिलिवरी के लिए रखे हुए थे। चोरों ने अधिकांश सामानों को पार कर दिया है। क्या-क्या सामान चोरी गया है यहां के संचालक को पता नहीं चल पाया है। दिल्ली से लिस्ट आने के बाद ही सामान चोरी होने का पता चल पाएगा। संचालक के अनुसार डेढ़ से दो लाख रुपए का सामान चोरी होने का अनुमान लगाया जा रहा है।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply