गांधीनगर@गुजरात से तटरक्षक बल ने दबोचे 10 पाकिस्तानी,नाव भी बरामद

Share


गांधीनगर ,09 जनवरी 2022 (ए)। गुजरात के तटरक्षक बल ने अरब सागर से पाकिस्तान के 10 नागरिकों को पकड़ा है जो पाकिस्तानी नाव ‘यासीन’ में सवार थे। घटना बीती रात की है। एक ऑपरेशन के तहत तटरक्षक बल ने इन्हें धर दबोचा। नाव को फिलहाल पूछताछ के लिए पोरबंदर लाया गया है। बता दें कि पिछले साल भी गुजरात के तट एक नाव को पकड़ा गया था। इस पर पाकिस्तान के 12 क्रू मेंबर सवार थे।
हाल के दिनों में देखा गया है कि पाकिस्तान समुद्र के रास्ते भारत समेत अन्य देशों में ड्रग्स की खेप पहुंचाने की कोशिश में लगा है। पिछले महीने इंडियन कोस्ट गार्ड और गुजरात एटीएस ने एक संयुक्त अभियान चलाकर पाकिस्तानी नौका अल हुसेनी को भारतीय समुद्री सीमा में पकड़ा था। इसकी तलाशी के दौरान इसमें 77 किलो हेरोइन बरामद की गई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करीब 400 करोड़ रुपये आंकी गई। इस दौरान पाकिस्तानी नौका से 6 लोगों को भी पकड़ा गया था।


Share

Check Also

इंदौर,@एडिशन डीसीपी डिजिटल अरेस्ट होते-होते बचे

Share इंदौर,25 नवम्बर 2024 (ए)। मध्य प्रदेश के इंदौर में क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी …

Leave a Reply