सूरजपुर@ऐसे गीत- संगीत नृत्य से विद्यार्थियों का कैसे होगा भला

Share

-आदित्य गुप्ता –
सूरजपुर, 18 सितम्बर 2024(घटती-घटना)।
विकास खंड भैयाथान के ग्राम पंचायत बड़सरा स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की शैक्षणिक गुणवाा शून्य है। यहाँ बोर्ड परीक्षा में ठेके पर नकल की शिकायत भी गत वर्ष हुई थी। जिले के आला अधिकारियों से लगातार शिकायतों के बावजूद इस विद्यालय को लगातार अनदेखा किया जा रहा है। अभिभावकों में विद्यार्थियों के भविष्य को लेकर जहाँ चिंता झलक रही है तो वहीं विद्यालय में लड़की आँख मारे गीत पर शिक्षिका द्वारा नृत्य कर विद्यार्थियों और स्टाफ का मनोरंजन किया जा रहा है।
ऐसे में विद्यार्थियों के भविष्य पर प्रश्न चिन्ह लाना स्वाभाविक है। गत वर्ष के घोर निराशा जनक परिणाम के बाद भी विद्यालय प्रबंधन और शिक्षा विभाग द्वारा अनुशासन और शिक्षा गुणवाा में सुधार लाने के लिए कोई सार्थक पहल नहीं किया जा सका है.विद्यालय में सभी लोगों ने ‘अश्लील डांस’ का जमकर लुत्फ उठाया. हैरान करने वाली बात थी इन लोगों ने स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों का भी लिहाज नहीं रखा। स्कूल के छात्रों के सामने ये ‘अश्लील डांस’ करवाया गया और वो भी इसे देख रहे थे। विभाग के अधिकारी दांत निपोर कर बस रह जाते हैं। विदित हो कि सत्र 2023-24 में कक्षा 12 वीं में अध्ययनरत 69 में से 19 विद्यार्थी ही उाीर्ण हो पाए हैं.विद्यालय में विद्यार्थियों द्वारा मोबाइल लेकर आना भी परेशानी का सबब है। कई विद्यार्थियों के इंस्टा आई डी संचालित होते हैं जिनसे स्कूल से रील्स आने की खबरें आम हैं।


Share

Check Also

सूरजपुर,@गुम इंसान की हत्या करने वाले आरोपी को चौकी खड़गवां पुलिस ने किया गिरफ्तार

Share सूरजपुर,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। दिनांक 28.01.2024 को ग्राम झींगादोहर, चौकी खड़गवां निवासी इन्द्रमनिया पण्डो …

Leave a Reply