रायगढ़@शराब पीने वालों हो जाओ सावधान : देशी शराब की बोतल में केंचुआ देख मदिरा प्रेमी हुए हैरान

Share

  • छत्तीसगढ़ में आबकारी विभाग की लापरवाही आई सामने…ग्राहकों की जान के साथ हो रहा खिलवाड़..!
  • शासकीय शराब दुकान में एक शीलबंद शीशी के अंदर मिला केचुआ…कहीं मिलावट का तो खेल नहीं…?


-आदित्य गुप्ता-
रायगढ़,17 सितम्बर 2024(घटती-घटना)।
शासन द्वारा संचालित शासकीय शराब दुकान से लापरवाही का मामला सामने आया है। जहां पर शराब दुकान में शराब के साथ कॉकरोच, केंचुए और कीड़े तक गटकने पड़ रहे हैं। ऐसा पीनेवाले नहीं कह रहे बल्कि,आबकारी विभाग और प्लेसमेंट एजेंसियों द्वारा नियुक्त सेल्समैन कह रहे हैं।
दरअसल, जिले के पुसौर में शासकीय शराब दुकान में जिसमें से एक शीलबंद शीशी के अंदर केचुआ मिला है। ग्राहक ने शीशी में केचुआ मिलने की बात सेल्समैन से कही तो तत्काल उसने दूसरी शीशी दे दी। इस दौरान शराब ग्राहक ने कहा कि इसे पीकर जान भी जा सकती थी। मामला पुसौर के देशी शराब दुकान का है। शराब ग्राहक ने बताया कि इस तरह के कई मामले कुछ दिन पहले रायगढ़ के देशी शराब दुकान में सामने आ चुके हैं, लेकिन आबकारी विभाग ध्यान नहीं दे रहा है। कभी छिपकली तो कभी कीड़े तो कभी केचुआ निकल रहे हैं। इस लापरवाही पर कार्रवाई भी नहीं की जा रही है। ग्राहक से जब हमने चर्चा किया, तो उसने बताया कि यह काफी गलत बात है कि शराब की शीशी में कीड़ा मिल रहा है। कोई जहरीला कीड़ा भी हो सकता है और अगर इसे कोई नजरअंदाज करता है तो उसकी जान भी जा सकती है। उनका कहना है कि पहले भी शराब की शीशी में कीड़ा, छिपकली का हड्डी तो कभी साप और केचुआ निकलने का मामला सूनने को मिला है।जब हमने इस विषय पर आबकारी विभाग से जानना चाहा तो उन्होंने फोन उठाना मुनासिब नहीं समझा अब आगे यह देखना होगा की खबर चलने के बाद आबकारी विभाग द्वारा किस प्रकार कार्रवाई की जाती है।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply