नई दिल्ली@ आतिशी को मिली दिल्ली की कमान

Share

नई दिल्ली,17 सितम्बर 2024 (ए)। जेल से बाहर आने के बाद केजरीवाल ने दो दिन के भीतर इस्तीफा देने का ऐलान किया था। अपने द्वारा की गई घोषणा के मुताबिक आज मंगलवार शाम केजरीवाल ने इस्तीफा दे दिया है। इसी के साथ मुख्यमंत्री पद का नया चेहरा भी सामने आ चुका है। कई नामों के बाद आतिशी को केजरीवाल का उत्तराधिकारी चुना गया है। विधायक दल की मीटिंग में आतिशी का नाम प्रस्तावित हुआ था, जिसे सर्वसम्मति से सभी विधायकों ने स्वीकार किया है।
आज शाम अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल से मिलकर उन्हें अपना इस्तीफा सौंप दिया है। इसके बाद आम आदमी पार्टी अपने सभी विधायकों की मदद से एक बार फिर सरकार बनाने का दावा पेश करेगी। राज्यपाल के जरिए राष्ट्रपति के सामने नई सरकार का दावा पेश किया जाएगा। राष्ट्रपति द्वारा मंजूरी मिलते ही आतिशी मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेकर कार्यभार संभाल लेंगी। इसी बीच केजरीवाल का इस्तीफा मंजूर होते ही वो पूर्व मुख्यमंत्री के नाम से जाने जाएंगे और उन्हें अपना सरकारी आवास भी छोड़ना होगा।
केजरीवाल के इस्तीफा और आतिशी के मुख्यमंत्री बनने की खबर सामने आने के बाद से विपक्ष दल लगातार अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहा है। तरह तरह की प्रतिक्रियाओं और हमलों के बीच आतिशी ने स्वंय साफ किया था कि वो सिर्फ चुनाव तक मुख्यमंत्री रहेंगी। उन्होंने आगे की रणनीति बताते हुए कहा कि उनका उद्देश्य सिर्फ केजरीवाल को फिर से कुर्सी पर बैठाना है। इसके साथ ही आतिशी बोलीं कि उन्हें कोई बधाई ना दे, ना ही कोई माला पहनाए। राज्यसभा सांसद से मांगा इस्तीफा इसी क्रम में आतिशी के सीएम बनने के दिन ही पार्टी ने अपने राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से इस्तीफा मांग लिया। स्वाति पार्टी से बगावत की राह पर चल रही हैं।

दिल्ली की नई मुख्यमंत्री आतिशी होंगी. अरविंद केजरीवाल के मुख्यमंत्री पद को छोड़ने के ऐलान के बाद आप आदमी पार्टी ने कई दौर की चर्चा के बाद आज मंगलवार को आतिशी के रूप में नई मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान कर दिया। वह दिल्ली की मुख्यमंत्री बनने वाली तीसरी महिला नेत्री हैं. दिल्ली में सत्ता परिवर्तन पर मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस की ओर से भी प्रतिक्रिया भी आई है। बीजेपी ने कहा कि चेहरा बदल गया लेकिन पार्टी का भ्रष्टाचारी चरित्र वही है।
केजरीवाल सरकार में मंत्री आतिशी को दिल्ली की नई मुख्यमंत्री बनाए जाने के ऐलान की खबरों पर दिल्ली के बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, अरविंद केजरीवाल ने मजबूरी में नया सीएम बनाया है क्योंकि वे चाह कर भी अपनी मन मर्जी का मुख्यमंत्री नहीं बनवा सके। मनीष सिसोदिया के कहने पर आतिशी को सारे विभाग दिए गए और अब उनके दवाब में ही आतिशी को दिल्ली का नया मुख्यमंत्री बनाया गया है। उन्होंने आगे कहा, मैं यह कह रहा हूं कि चेहरा बदल गया है लेकिन आपका भ्रष्टाचारी चरित्र वही है.पुपेट सीएम ऑफ देलही

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने इस चयन पर कहा,आप सरकार उस व्यक्ति का समर्थन करती है, जिसके परिवार ने अफजल गुरु की फांसी रोकने की कोशिश की थी। दिल्ली के लोग नक्सल समर्थकों को कभी स्वीकार नहीं करेंगे। उन्होंने आगे कहा, आम आदमी पार्टी यह भी दिखाना चाहती है कि वह महिलाओं को कठपुतली समझती है, जैसा कि सौरभ भारद्वाज कह रहे थे कि नया सीएम कठपुतली सीएम होगा. दिल्ली के लोग इसका मुंहतोड़ जवाब देंगे।

अरविंद केजरीवाल ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है और वे एलजी दफ्तर से बाहर निकल आए हैं। केजरीवाल के सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद सभी आप नेता एलजी दफ्तर से बाहर निकल आए हैं। बाहर निकलकर गोपाल राय ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा, हमने आतिशी जी को नए सीएम बनाने का दावा पेश एलजी के सामने पेश किया है। साथ ही हमने उपराज्यपाल से शपथ ग्रहण की तारीख तय करने की मांग की है।


Share

Check Also

इंदौर,@एडिशन डीसीपी डिजिटल अरेस्ट होते-होते बचे

Share इंदौर,25 नवम्बर 2024 (ए)। मध्य प्रदेश के इंदौर में क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी …

Leave a Reply