अंबिकापुर,@लोन वापसी का दबाव बर्दास्त नहीं कर पाया वृद्ध,जहर सेवन करके दिया जान

Share


अंबिकापुर,17 सितम्बर 2024 (घटती-घटना)। माइक्रोफाइनेंस कंपनी से लोन लेने के बाद वापसी के लिए बन रहे दबाव को वृद्ध बर्दास्त नहीं कर पाया और कीटनाशक का सेवन करके जान दे दिया। मामले में मर्ग कायम कर पुलिस अग्रिम जांच, कार्रवाई में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक गांधीनगर थाना क्षेत्र के ग्राम डिगमा का बुजुर्ग घरभरन बरगाह माइक्रोफाइनेंस कंपनी से लोन लिया था। वह लोन की राशि वापस नहीं कर पा रहा था। इधर माइक्रोफाइनेंस कंपनी के रिकवरी एजेंट आए दिन उसे लोन की राशि पटाने के लिए परेशान कर रहे थे। मृतक के पुत्र आकाश और पत्नी का कहना है कि उनके पास लोन का रकम पटाने के लिए रायपुर से नोटिस आया था, इसके बाद वे स्थानीय माइक्रोफाइनेंस कार्यालय में जाकर साहब से मिले, तो उन्होंने कहा कि लोन का राशि जमा कर दोगे तो रायपुर नहीं जाना पड़ेगा। जब उन्होंने कहा कि कमाकर लोन पटा देंगे तो वे नहीं माने और रुपये जमा नहीं करने की स्थिति में रायपुर जाने के लिए कहा। इसके बाद वे वापस घर आ गए थे। सोमवार को हो रही बारिश के बीच वृद्ध घर से निकला और शराब पीकर घर आया था, इसके बाद साथ में लाए जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था। जानकारी मिलने पर परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। सूचना पर गांधीनगर टीआई प्रदीप जायसवाल मृतक के घर पहुंचकर मामले की जांच की। परिजन व आस पास के लोगों का बयान दर्ज किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई के लिए परिजन का बयान के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। माइक्रोफाइनेस कंपनी द्वारा लोन वापस करने को लेकर दबाव दिया जा रहा था।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply